जम्मू-कश्मीरः BSF ने लिया शहीद जवान का बदला, पाकिस्तान के बंकर को तबाह कर पहुंचाया भारी नुकसान 

By रामदीप मिश्रा | Updated: May 20, 2018 11:53 IST2018-05-20T11:53:46+5:302018-05-20T11:53:46+5:30

बीएसएफ के सैन्य दस्ते ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पार एक पाकिस्तानी बंकर को उड़ा दिया। इसका वीडियो बीएसएफ की ओर से जारी किया गया है।

BSF bust a pakistani bunker across international boundary in Jammu And Kashmir | जम्मू-कश्मीरः BSF ने लिया शहीद जवान का बदला, पाकिस्तान के बंकर को तबाह कर पहुंचाया भारी नुकसान 

जम्मू-कश्मीरः BSF ने लिया शहीद जवान का बदला, पाकिस्तान के बंकर को तबाह कर पहुंचाया भारी नुकसान 

श्रीनगर, 20 मईः पाकिस्तान पिछले कई दिनों से सीजफायर का उल्लंघन कर गोलीबारी कर रहा था, जिसका भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने करारा जवाब दिया है। बीएसएफ ने सीमा पार पाक सेना के बंकरों को ध्वस्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि इससे पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है। 

बीएसएफ के सैन्य दस्ते ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पार एक पाकिस्तानी बंकर को उड़ा दिया। इसका वीडियो बीएसएफ की ओर से जारी किया गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे बीएसएफ के जवानो ने गोला दागकर पाकिस्तान के बंकर को ध्वस्त कर दिया है। 



बता दें, 18 मई को पाकिस्तान ने लगातार तीसरे दिन जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया था। इस दौरान बीएसएफ का एक जवान सीताराम उपाध्याय शहीद हो गया ता, जबकि कई स्थानीय नागरिक घायल हो गए थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे से पहले लगातार तीन दिनों तक जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी बलों की ओर से गोलीबारी की गयी।  

मालूम हो कि 16 मई (बुधवार रात) को सांबा और कठुआ जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट पाकिस्तानी रेंजरों ने रातभर 15 सीमा चौकियों और कुछ रिहायशी इलाकों पर गोलीबारी की और मोर्टार दागे। इसमें बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया था। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने भी जवाबी गोलीबारी की।

वहीं,16 मई को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में बुधवार को आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के ऊपर फायरिंग कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने वन्य क्षेत्र होने के चलते सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था। पूरे इलाके की आवाजाही रोक दी गई थी और फायरिंग कर भागे आतंकियों की तलाश की।

आपको बता दें, कठुआ जिले में 14 मई को सीमा पर संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधियों का पता चलने के बाद जम्मू क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी किया गया था। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले राज्य में हाई अलर्ट जारी हो गया था। मोदी 19 मई को राज्य के दौरे पर रहे।

Web Title: BSF bust a pakistani bunker across international boundary in Jammu And Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे