पटना, 5 जून: बिहार स्कूल एग्जामिनेश बोर्ड आज कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। ऐसे में बिहार बोर्ड 12वीं के सर पर रिजल्ट का टेंशन सता रहा होगा। अगर छात्र टेंशन से बचना चाहते हैं तो उन्हें ये आर्टिकल पढ़ना चाहिए। बता दें कि जल्द बिहार बोर्ड का रिजल्ट चेयरमैन आनंद किशोर जारी करेंगे। यह रिजल्ट आप बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट Biharboard.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।
इन आसान तरीके से देखें (BSEB Bihar Board 12th Result 2018) रिजल्ट
1. मैट्रिक व इंटरमीडिएट के छात्र बोर्ड की वेबसाइट biharboard.ac.in पर जाएं।2. होम स्क्रीन पर रिजल्ट ( BSEB 12th Intermediate Board Result 2018) का ऑप्शन दिखेगा।3. इसके बाद इंटर के छात्र (BSEB 12th Board Result 2018) लिंक पर क्लिक करें।4. स्क्रीन पर मौजूद रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट ले लें। ताकि भविष्य में काम आ सके।
ऐसे बचें टेंशन-
1.अभिभावक कभी भी बच्चो को एग्जाम के लिए प्रेशर ना दें। उनको यह बताए रहे कि उनको बस म्हणत करना है चाहे उसके बाद परिणाम जो भी हो, आप उसको ख़ुशी-खुशी अपना लेंगे।
2. यह हर अभिभावक की गलती है वो अपने बच्चों की तुलना हमेशा किसी और के बच्चों से करते हैं। यह बात बच्चों में हीं भावना भरती है और उनको नकारात्मक बनती है। इस व्यवहार से ज़रूर बचें।
3. हर असफलता हमेशा के लिए नहीं रहती, थोड़ी सी कोशिश से उस असफलता को सफलता में परिवर्तित किया जा सकता है। इसलिए खुद सकारात्मक रहे और अपने बच्चो को भी असफलता की स्थिति में सकारात्मक रहने की शिक्षा दें ।
4. याद रखें बच्चों को इस माहौल में सबसे ज्यादा ज़रुरत अपने माता - पिता की होती है. अगर आप उनके साथ खड़े नहीं रहे तो वो टूट सकते हैं।
हर असफलता, सफलता की एक नहीं इबारत होती है। कभी भी एक एग्जाम को जीवन मृत्यु का प्रश्न नहीं बना लेना चाहिए। खुद पॉज़िटिव रहिये और बच्चों को भी ऐसा माहौल दीजिये जो उनको अगली बार बेहतर करने को प्रेरित करे।