पटना, 10 मई: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board) जल्द ही बिहार बोर्ड मैट्रिक/10वीं के रिजल्ट की घोषणा करने वाला है। बिहार बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक मैट्रिक के रिजल्ट (Bihar Class 10 Results 2018) आज नहीं जारी किए जाएंगे। दरअसल, इससे पहले खबर थी कि मैट्रिक के रिजल्ट 10 मई को जारी किए जाएंगे। लेकिन बिहार बोर्ड के पीआरओ राजीव दूबे ने मैट्रिक रिजल्ट को लेकर उड़ रही अफवाह पर लगाम लगा दी है। खबर के मुताबिक राजीव दूबे इस बात की पुष्टि की है कि मैट्रिक के रिजल्ट 10 मई को नहीं जारी होंगे। हालांकि अभी उन्होंने मैट्रिक के रिजल्ट (BSEB Bihar Board 10th Result) की तारीख की घोषणा नहीं की है लेकिन उन्होंने बिहार बोर्ड 12वीं/इंटर के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। बिहार बोर्ड के छात्र अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर आसानी से देख सकते हैं।
मई के आखिरी या जून के पहले सप्ताह में आ सकते हैं मैट्रिक के रिजल्ट (BSEB 10th/Matric Result 2018)
बिहार बोर्ड के छात्रों को बता दें कि मैट्रिक के रिजल्ट मई के आखिरी या जून के पहले सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। मैट्रिक के रिजल्ट जारी होने को लेकर अधिकारियों ने कहा कि अभी मैट्रिक के रिजल्ट के काम बाकी हैं जो मई के तीसरे सप्ताह तक खत्म हो जाएंगे। वहीं इंटर के रिजल्ट 14 मई को घोषित किए जा सकते हैं। बता दें कि इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक में 17.70 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।
रिजल्ट को लेकर परेशान थे छात्र
वहीं, बिहार बोर्ड मैट्रिक (Bihar Board Matric Results 2018) के छात्र रिजल्ट जारी होने की तारीख को लेकर काफी परेशान हैं। क्योंकि अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजल्ट की तारीख अलग-अलग बताई जा रही हैं। जिसे लेकर छात्र परेशान हैं। वहीं, हम छात्रों को बताना चाहते हैं कि छात्र रिजल्ट को लेकर परेशान न हों क्योंकि रिजल्ट की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जारी होगा। ऐसे में छात्रों को समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक करते रहें।
यह भी पढ़ें- Bihar Board 10th Results 2018: बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट 10 मई को हो सकते हैं जारी, biharboard.ac.in पर करें चेक
ऐसे देखें मैट्रिक (Bihar Board Matric Result 2018) के रिजल्ट
1. छात्र सबसे पहले अपना रिजल्ट देखने के लिए इन आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in, या अन्य वेबसाइट biharboard.bih.nic.in, bsebbihar.com पर लॉग इन करें।2. वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद आपको वहां रिजल्ट ( BSEB Class 10th Result 2018) का लिंक दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक करें।3. लिकं पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर डालें।4. इसके बाद आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा।5. यहां से आप रिजल्ट की कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं।