बीएस येदियुरप्पा ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुझ पर और मुझे उन पर भरोसा है, भाजपा कर्नाटक और लोकसभा चुनाव भारी बहुमत से जीतेगी"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 13, 2023 13:28 IST2023-03-13T13:24:43+5:302023-03-13T13:28:30+5:30

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सूबे के आगामी चुनाव के साथ-साथ 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रति जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि पार्टी में सभी लोग समान दिशा में मेहनत के साथ कार्य कर रहे हैं और पार्टी को भारी सफलता मिलेगी।

BS Yeddyurappa said, "Prime Minister Narendra Modi has faith in me and I have faith in him, BJP will win Karnataka and Lok Sabha elections with a huge majority" | बीएस येदियुरप्पा ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुझ पर और मुझे उन पर भरोसा है, भाजपा कर्नाटक और लोकसभा चुनाव भारी बहुमत से जीतेगी"

फाइल फोटो

Highlightsबीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक विधानसभा के साथ-साथ लोकसभा चुनाव में जीत का दावा किया येदियुरप्पा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुझ पर भरोसा है और मुझे उन पर मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता कड़ी मेहनत करेंगे

बेंगलुरु: भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सूबे के आगामी चुनाव के साथ-साथ 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत के प्रति भरोसा जताते हुए कहा कि पार्टी में सभी लोग समान दिशा में मेहनत के साथ कार्य कर रहे हैं और कड़े परिश्रम के बल पर राज्य के विधानसभा चुनाव और देश के लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करेंगे।

भाजपा संसदीय बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य बीएस येदियुरप्पा ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुझ पर भरोसा है और मुझे उन पर भरोसा है। मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बनें। यह सुनिश्चित करने के लिए हम कर्नाटक विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक सीटें जीतने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।"

पूर्व सीएम येदियुरप्पा का यह बयान भाजपा आला कमान के उस फैसले के बाद आया है, जिसमें शीर्ष नेतृत्व ने बीते शुक्रवार को कर्नाटक चुनाव अभियान समिति और चुनाव प्रबंधक समिति के सदस्यों का गठन किया और उसके 25 सदस्यी समिति में बीएस येदियुरप्पा को भी शामिल किया है। यह चुनाव समिति मौजूदा मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के नेतृत्व में चुनाव प्रचार एवं प्रबंधन संबंधी अन्य कार्यों को देखेगी।

चूंकि मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई बीएस येदियुरप्पा से काफी जूनियर माने जाते हैं, इस कारण से आशंका जताई जा रही थी कि केंद्रीय नेतृत्व के इस फैसले से वो आहत हो सकते हैं लेकिन अब येदियुरप्पा ने स्वंय बयान देकर इस तरह की तमाम अटकलों को खारिज कर दिया था। वहीं इससे पूर्व कर्नाटक के शिवमोगा दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सूबे के दिग्गज भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा के हाथों में हाथ थामकर यह संदेश दिया था कि बीएस येदियुरप्पा और दिल्ली के बीच काफी मजबूत संबंध हैं।

लिंगायत समुदाय पर मजबूत पकड़ रखने वाले बीएस येदियुरप्पा मांड्या जिले के बुकानाकेरे गांव से आते हैं। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के कार्यकर्ता रहे बीएस येदियुरप्पा ने बीते दिनों सक्रिय चुनावी राजनीति से रिटायर होने का ऐलान करते हुए शिवमोगा की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया था। येदियुरप्पा को जुलाई 2021 में बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।

Web Title: BS Yeddyurappa said, "Prime Minister Narendra Modi has faith in me and I have faith in him, BJP will win Karnataka and Lok Sabha elections with a huge majority"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे