ओडिशा में एक करोड़ रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार
By भाषा | Updated: September 4, 2021 16:06 IST2021-09-04T16:06:20+5:302021-09-04T16:06:20+5:30

ओडिशा में एक करोड़ रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार
ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने शनिवार को खुर्दा कस्बे में बीटेक की डिग्री रखने वाले एक व्यक्ति के पास से एक किलोग्राम से अधिक ब्राउन शुगर जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मादक पदार्थ की कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि एक खुफिया जानकारी के आधार पर भुवनेश्वर एसटीएफ की एक टीम ने खुर्दा कस्बे के कुमाबस्ता पेट्रोल पंप के निकट छापेमारी की और मनोरंजन दास नाम के आरोपी को पकड़ लिया। वह बीटेक स्नातक है। एसटीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 1.034 किलोग्राम ब्राउन शुगर और अन्य आपत्तिजनक सामग्री मिली।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।