बलिया में स्थानीय ग्राम देवता की प्रतिमा तोड़ी

By भाषा | Updated: May 24, 2021 16:09 IST2021-05-24T16:09:10+5:302021-05-24T16:09:10+5:30

Broken statue of local village deity in Ballia | बलिया में स्थानीय ग्राम देवता की प्रतिमा तोड़ी

बलिया में स्थानीय ग्राम देवता की प्रतिमा तोड़ी

बलिया (उप्र) 24 मई उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के सहतवार थाना क्षेत्र के कुसौरी ग्राम में डीह बाबा (ग्राम देवता) की प्रतिमा शरारती तत्वों द्वारा तोड़ने का मामला सामने आया है ।

सहतवार थाने के प्रभारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के कुसौरी ग्राम में रविवार रात्रि डीह बाबा की प्रतिमा तोड़ दी गयी, डीह बाबा को ग्राम वासी देवता मानते हैं ।

उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह ग्रामीणों ने प्रतिमा टूटी देखी तो पुलिस को सूचना दी, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई ।

यादव ने बताया कि टूटी प्रतिमा के स्थान पर नई प्रतिमा स्थापित की जाएगी और पुलिस को इस मामले में किसी ग्रामवासी की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है ।

थाना प्रभारी ने कहा कि किसी शरारती तत्व ने यह कृत्य किया है ।

पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है और गांव में पूरी तरह से शांति है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Broken statue of local village deity in Ballia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे