ब्रिटिश एयरवेज का विमान 18 टन चिकित्सकीय सामग्री लेकर दिल्ली पहुंचा
By भाषा | Updated: May 22, 2021 16:37 IST2021-05-22T16:37:50+5:302021-05-22T16:37:50+5:30

ब्रिटिश एयरवेज का विमान 18 टन चिकित्सकीय सामग्री लेकर दिल्ली पहुंचा
नयी दिल्ली, 22 मई ब्रिटिश एयरवेज का एक विमान ऑक्सीजन सांद्रक समेत 18 टन चिकित्सकीय सामग्री लेकर शनिवार सुबह दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरा।
एक बयान में कहा गया कि लंदन से उड़ान भरने वाला यह विमान शनिवार सुबह पौने छह बजे दिल्ली पहुंचा।
ब्रिटिश एयरवेज ने कहा, ‘‘चिकित्सकीय सामग्री का वजन 18 टन है। इसमें सैकड़ों ऑक्सीजन सांद्रकों के साथ चिकित्सकीय उपकरण भी हैं। ऑक्सफेम, खालसा ऐड, क्रिश्चयन ऐड और एलपीएसयूके जैसे संगठनों ने यह सामग्री भेजी है।’’
बयान में कहा गया है कि पिछले दो हफ्ते में विमानन कंपनी का यह दूसरा विमान है जो राहत सामग्री लेकर आया है।
भारत कोरोना वायरस की दूसरी खौफनाक लहर का सामना कर रहा है। संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से कई राज्यों में अस्पतालों में ऑक्सीजन, दवाओं, उपकरणों और टीकों की घोर किल्लत हो गयी है।
देश में संक्रमण के अब तक 2,62,89,290 मामले आ चुके हैं वहीं 2,95,525 लोगों की मौत हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।