'बजरंग पूनिया ने गलत आरोप लगाने के लिए किया लड़की का इंतजाम', बृजभूषण शरण सिंह ने लगाए गंभीर आरोप

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 1, 2023 07:30 PM2023-05-01T19:30:23+5:302023-05-01T19:31:58+5:30

बजरंग पूनिया पर आरोप लगाते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, "मैंने एक ऑडियो क्लिप कमेटी को दे दिया था जिसमें बजरंग पूनिया एक लड़की से बात कर रहे हैं कि किसी भी लड़की का किसी भी तरीके से इंतजाम कराओ। 3 महीने बाद इंतजाम कर लिया इन्होंने।"

Brij Bhushan Sharan Singh made serious allegations against Bajrang Punia | 'बजरंग पूनिया ने गलत आरोप लगाने के लिए किया लड़की का इंतजाम', बृजभूषण शरण सिंह ने लगाए गंभीर आरोप

7 महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है

Highlightsबृजभूषण शरण सिंह ने बजरंग पूनिया पर लगाया गंभीर आरोपकहा- पूनिया ने फोन पर किसी लड़की का इंतजाम करने के लिए कहा थाकहा- मैंने पुनिया की ऑडियो क्लिप जांच कमेटी को भी दी थी

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर देश के शीर्ष पहलवानों का धरना-प्रदर्शन जारी है। धरने पर बैठे पहलवान तब तक अपना प्रदर्शन समाप्त करने के लिए तैयार नहीं हैं जब तक बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार नहीं नहीं किया जाता और उन्हें कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से हटा नहीं दिया जाता। 

हालांकि बृजभूषण शरण सिंह अपने ऊपर लगे सारे आरोपों से इंकार कर रहे हैं और इसे राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं। अब बृजभूषण सिंह ने कहा है कि अगर पार्टी कहेगी तो वह इस्तीफा दे देंगे। सिंह ने ये आरोप भी लगाया कि इस पूरे धरना-प्रदर्शन का निशाना  वह नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी है।

एएनआई से बात करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, "अगर मेरी पार्टी मुझसे इस्तीफा मांगती है, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। 'टुकड़े टुकड़े गैंग' और शाहीन बाग में मौजूद रही ताकतें इसमें (पहलवानों का विरोध) शामिल लगती हैं। मैं उनका लक्ष्य नहीं हूं बल्कि पार्टी (बीजेपी) उनका लक्ष्य है। इन एथलीटों को भुगतान किया जाता है। वे यूपी और हरियाणा को विभाजित करना चाहते हैं।"

बृजभूषण शरण सिंह ने आगे कहा, "सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार एफआईआर हो गई है। दिल्ली पुलिस जांच कर ही है। नतीजे आने दीजिए, मैंने कोई गुनाह नहीं किया है। मेरे ऊपर किसी नाबालिग लड़की ने आरोप लगाया है। मुझे तो ये भी नहीं पता कि वह कौन है। जांच कमेटी के सामने जिन लड़कियों ने अपने बयान दर्ज कराए उसमें इस नाबालिग बच्ची का नाम नहीं है।"

बजरंग पूनिया पर आरोप लगाते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, "मैंने एक ऑडियो कमेटी को दे दिया था जिसमें बजरंग पूनिया एक लड़की से बात कर रहे हैं कि किसी भी लड़की का किसी भी तरीके से इंतजाम कराओ। 3 महीने बाद इंतजाम कर लिया इन्होंने। इनके हिसाब से अगर 2012 से ये घचनाएं घट रही हैं तो अब सोच समझ के अपने हिसाब से मामले ला रहे हैं। मेरे खिलाफ 4 महीने से षडयंत्र हो रहा है।" बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि समय-समय पर जो ताकतें मोदी जी के खिलाफ शाहीन बाग और किसान आंदोलन में खड़ी रही हैं वही अब आगे आकर हमला कर रही हैं। 

बता दें कि  7 महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है जिसमें एक नाबालिक भी शामिल है।

Web Title: Brij Bhushan Sharan Singh made serious allegations against Bajrang Punia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे