काली पर बने पुलों से अब केवल कोरोना-मुक्त व्यक्ति ही आ जा सकेंगे

By भाषा | Published: January 4, 2021 06:32 PM2021-01-04T18:32:38+5:302021-01-04T18:32:38+5:30

Bridges built on Kali will now allow only corona-free people | काली पर बने पुलों से अब केवल कोरोना-मुक्त व्यक्ति ही आ जा सकेंगे

काली पर बने पुलों से अब केवल कोरोना-मुक्त व्यक्ति ही आ जा सकेंगे

पिथौरागढ़, चार जनवरी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में काली नदी पर बने पांच पुलों के जरिए भारत और नेपाल के बीच आवागमन के लिए अब केवल कोविड-19 मुक्त जांच रिपोर्ट के आधार पर जारी पास वाले व्यक्तियों को ही अनुमति दी जा रही है।

यहां अधिकारियों ने बताया कि इन पुलों के जरिए अब किसी नेपाली नागरिक को बिना पास के भारतीय भूभाग में आने की अनुमति नहीं है और यही नियम इन पुलों से होकर यहां से नेपाल जाने वालों के लिए भी लागू है।

धारचूला के उपजिलाधिकारी एके शुक्ला ने कहा, ‘‘यह नया नियम कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने खासतौर से ब्रिटेन में मिले इसके एक नए रूप के बाद इस वर्ष एक जनवरी से लागू किया गया है।’’

उपजिलाधिकारी के अनुसार, नए नियम के अनुसार, भारत में प्रवेश के इच्छुक नेपाली नागरिक की पहले पुल पर जांच की जाएगी और अगर वह कोरोनावायरस संक्रमण से मुक्त निकला तो उसे भारत में आने के लिए एक पास जारी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि भारत से नेपाल जाने वाले लोगों के लिए भी यही तरीका अपनाया जाएगा।

पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी वीके जोगदंडे ने कहा कि पास जारी करने की व्यवस्था भारत और नेपाल के बीच काली नदी पर बने जिले के पांचों पुलों पर लागू की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bridges built on Kali will now allow only corona-free people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे