अरुणाचल में पुल ढहा: राहत एवं बचाव अभियान खराब दृश्यता के कारण स्थगित

By भाषा | Updated: June 30, 2021 21:14 IST2021-06-30T21:14:34+5:302021-06-30T21:14:34+5:30

Bridge collapses in Arunachal: Relief and rescue operations suspended due to poor visibility | अरुणाचल में पुल ढहा: राहत एवं बचाव अभियान खराब दृश्यता के कारण स्थगित

अरुणाचल में पुल ढहा: राहत एवं बचाव अभियान खराब दृश्यता के कारण स्थगित

ईटानगर, 30 जून अरुणाचल प्रदेश में एक पुल ढहने के बाद लापता तीन लोगों का पता लगाने के लिए राहत एवं बचाव अभियान को दृश्यता के खराब स्तर और नदी के पानी के तेज बहाव के कारण बुधवार की शाम चार बजे स्थगित कर दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सियांग जिले में बोलेंग और पांगिन को जोड़ने वाले संगम बेली सस्पेंशन पुल के ढह जाने के बाद मंगलवार को एक डंपर नदी में गिर गया था और तीन लोग लापता हो गये थे। दस पहिया वाहन में बोल्डर लदे हुए थे।

सियांग जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी (डीडीएमओ) तेनजिन यांकी ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीमों ने नावों, रस्सियों और चुंबक के साथ तलाशी अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा, ‘‘टीमों ने दुर्घटनास्थल और सभी संभावित स्थानों से लगभग 400 मीटर नीचे की ओर खोजबीन की। दुर्घटनास्थल पर नदी की गहराई करीब 20 मीटर है और नदी तेज धारा के साथ बह रही है।’’

अधिकारी ने बताया कि नदी के तेज बहाव के कारण आशंका जताई जा रही है कि डंपर और लोग नीचे की ओर बह गए होंगे। डीडीएमओ ने बताया कि राहत एवं तलाशी अभियान बृहस्पतिवार की सुबह भी जारी रहेगा। उपायुक्त अतुल तायेंग ने कहा था कहा कि वाहन में सवार तीन लोगों की पहचान चालक राहुल तमांग (22), रंजीत सूत्रधार (21) और मितिंगा बोरो (19) के रूप में हुई है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के सूत्रों ने कहा कि एक नए पुल के निर्माण में दो महीने लगेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bridge collapses in Arunachal: Relief and rescue operations suspended due to poor visibility

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे