ब्रेकिंग न्यूज: भारत में कोरोना वायरस से 452 लोगों की मौत, कोविड-19 केसों की संख्या 13800 पार, बीते 24 घंटे में 1034 नए मामले

By निखिल वर्मा | Published: April 17, 2020 05:35 PM2020-04-17T17:35:48+5:302020-04-17T17:47:52+5:30

दुनिया भर में कोरोना वायरस के करीब 22 लाख मामले सामने आ चुके है और 1.47 लाख लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने का अनुपात, अन्य देशों के मुकाबले बेहतर है.

Breaking News: 452 people died of Corona virus in India, Kovid-19 cases crossed 13800, 1034 new cases in last 24 hours | ब्रेकिंग न्यूज: भारत में कोरोना वायरस से 452 लोगों की मौत, कोविड-19 केसों की संख्या 13800 पार, बीते 24 घंटे में 1034 नए मामले

लोकमत फाइल फोटो

HighlightsICMR ने बताया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगने के लिए अब तक 3,19,400 लोगों की जांच हुई है  भारत में कोरोना वायरस के इलाज के लिए 1,919 अस्पतालों में 1.73 लाख आइसोलेशन बेड और 21,800 आईसीयू बिस्तर तैयार हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 13,835  व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और मृतकों की संख्या 452 तक पहुंच गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय कोरोना वायरस के मामले देश में 11616 हैं और 1,766 व्यक्ति इससे स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। कुल संक्रमित लोगों में से 76 विदेशी नागरिक हैं। गुरुवार शाम से 32 मौतें हुई हैं जबकि 1076 नए केस मिले हैं।

लॉकडाउन में थमा कोरोना वायरस संक्रमण दर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि भारत में लॉकडाउन से पहले करीब तीन दिनों में कोविड-19 के केस दोगुने हो रहे थे जबकि पिछले सात दिनों के डेटा के आधार पर यह आंकड़ा 6.2 दिन हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश में 13 फीसदी कोरोना मरीजों को ठीक किया चुका है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि भारत में 19 राज्यों में कोविड-19 के संक्रमण की दर राष्ट्रीय औसत से कम है। इसमें केरल, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, लद्दाख, पुडुचेरी, दिल्ली, बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, असम और त्रिपुरा शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, राज्यों को पांच लाख ‘रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट’ वितरित किए जा रहे हैं। मई तक दस लाख किट देने की योजना है।

हरियाणा में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 221 हुए

हरियाणा के नूंह और पंचकूला में शुक्रवार को नए मामले सामने आने के साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 221 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, सबसे ज्यादा प्रभावित नूंह से पांच मामले सामने आए हैं, जबकि पंचकूला में दो और नए मामले सामने आए हैं, जहां एक ही परिवार के नौ सदस्यों के संक्रमित पाए जाने के बाद मामलों में काफी इजाफा हो गया है।

Web Title: Breaking News: 452 people died of Corona virus in India, Kovid-19 cases crossed 13800, 1034 new cases in last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे