कोरोना वायरस के चलते 22 मार्च को उत्तर प्रदेश लॉकडाउन करने का आदेश, 15 लाख दिहाड़ी मजदूरों को हजार-हजार रुपये देगी यूपी सरकार

By धीरज पाल | Published: March 21, 2020 02:34 PM2020-03-21T14:34:05+5:302020-03-21T15:12:10+5:30

योगी सरकार ने 22 मार्च को उत्तर प्रदेश को पूरी तरह बंद करने का निर्देश दिया है। 

Breaking: Chief Minister Yogi Adityanath's directions on Coronavirus, Uttar Pradesh totally shutdown tomorrow on March 22 | कोरोना वायरस के चलते 22 मार्च को उत्तर प्रदेश लॉकडाउन करने का आदेश, 15 लाख दिहाड़ी मजदूरों को हजार-हजार रुपये देगी यूपी सरकार

कोरोना संकट के बीच योगी आदित्यनाथ ने की ये घोषणा (Photo-CM Yogi)

Highlightsयोगी आदित्यनाथ ने राज्य के मंत्रियों को जनता दरबार में नहीं जाने और खुद को आइसोलेशन में भी रखने को कहा है।उत्तर प्रदेश में अब तक 23 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

लखनऊ: भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला किया है। योगी सरकार ने 22 मार्च को उत्तर प्रदेश को पूरी तरह बंद करने का निर्देश दिया है। इससे पहले योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बड़ा एलान करते हुए राज्य के दिहाड़ी मजदूरों को हजार-हजार रुपये देने का ऐलान किया है। 

योगी आदित्यनाथ के अनुसार 20.37 लाख कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को भी ये पैसे दिए जाएंगे ताकि वे अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा कर सकें। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य के बीपीएल परिवारों को भी 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल सरकार मुफ्त में देगी। पीडीएस केंद्रों से ये लोगों को दिया जाएगा। 

20.37 लाख कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को भी दिए जाएंगे ये पैसे

योगी आदित्यनाथ के अनुसार 20.37 लाख कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को भी ये पैसे दिए जाएंगे ताकि वे अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा कर सकें। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य के बीपीएल परिवारों को भी 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल सरकार मुफ्त में देगी। पीडीएस केंद्रों से ये लोगों को दिया जाएगा। 

सीएम योगी ने साथ ही बताया कि राज्य में अब तक 23 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इनमें से 9 लोग ठीक हो गए हैं। सीएम योगी ने कहा कि राज्य में पर्याप्त संख्या में आइसोलेशन वॉर्ड हैं। 

योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी ये जानकारी

मीडिया के सामने शनिवार को अपनी बात रखते हुए सीएम योगी ने कोरोना को लेकर अफरातफरी भी नहीं मचाने की अपील की। योगी ने कहा कि राज्य में भरपूर मात्रा में दवाएं और दूसरी जरूरतों की चीजें मौजूद हैं और इसलिए लोगों को घबराकर बड़ी संख्या में दुकान जाने की जरूरत नहीं है। योगी आदित्यनाथ ने राज्य के मंत्रियों को जनता दरबार में नहीं जाने और खुद को आइसोलेशन में भी रखने को कहा है।

Web Title: Breaking: Chief Minister Yogi Adityanath's directions on Coronavirus, Uttar Pradesh totally shutdown tomorrow on March 22

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे