BPSC Exam 2024: पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर आयोजित BPSC 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को किया गया रद्द, नहीं हुआ है प्रश्नपत्र लीक

By एस पी सिन्हा | Updated: December 16, 2024 17:00 IST2024-12-16T17:00:18+5:302024-12-16T17:00:24+5:30

यह फैसला पटना के डीएम की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही ली गई है। आयोग ने बताया कि यह फैसला यहां हुए हंगामे के कारण कई अभ्यर्थियों के परीक्षा से वंचित रहने के कारण लिया गया है। बता दें आयोग ने पहले कहा कि वह परीक्षा को रद्द नहीं करेगी।

BPSC Exam 2024: BPSC 70th preliminary examination held at Bapu Examination Center in Patna has been canceled | BPSC Exam 2024: पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर आयोजित BPSC 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को किया गया रद्द, नहीं हुआ है प्रश्नपत्र लीक

BPSC Exam 2024: पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर आयोजित BPSC 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को किया गया रद्द, नहीं हुआ है प्रश्नपत्र लीक

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी) ने राजधानी पटना के बापू परीक्षा केंद्र में आयोजित 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया है। इस बात की जानकारी आयोग ने प्रेस वार्ता कर दी। इसको लेकर जल्द ही परीक्षा को लेकर नई तारीख का ऐलान किया जाएगा। यह फैसला पटना के डीएम की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही ली गई है। आयोग ने बताया कि यह फैसला यहां हुए हंगामे के कारण कई अभ्यर्थियों के परीक्षा से वंचित रहने के कारण लिया गया है। बता दें आयोग ने पहले कहा कि वह परीक्षा को रद्द नहीं करेगी।

बता दें 13 दिसंबर को बिहार के 912 केंद्रों पर 3.25 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें 911 सेंटरों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई थी, जबकि बापू परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों का आरोप था पेपर लीक हुआ और समय से पेपर सेंटर में नहीं बंटा है। जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ। न सिर्फ केंद्र की संपत्ति को नुकसान पहुंचा बल्कि हजारों अभ्यर्थी प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट लेकर बाहर निकल गए। हजारों अभ्यर्थी ऐसे थे। जो इस हंगामे में शामिल नहीं होने के बावजूद परीक्षा से वंचित रह गए। 

इन परीक्षार्थियों की मांग थी कि फिर से परीक्षा आयोजित की जाए। मामले की तत्काल जांच की गई। जिसके आधार पर बीपीएससी के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने अब अभ्यर्थियों का ख्याल करते हुए बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा को फिर से कराने का फैसला लिया है। परीक्षा की तिथि जल्द घोषित की जाएगी। हालांकि यह फैसला दूसरे सेंटरों के लिए मान्य नहीं होगा। शुक्रवार को बापू परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों के हंगामे के दौरान एडिशनल सेंटर सुपरिटेंडेंट राम इकबाल सिंह को हार्ट अटैक आया था। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 

वहीं, एक महिला परीक्षार्थी भी बेहोश हो गई थी। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद डीएम ने अभ्यर्थियों पर हत्या का केस चलाने का निर्देश दिया है। उधर, बीपीएससी परीक्षा के पेपर लीक को लेकर कई सवाल उठ रहे थे। इसको लेकर आर्थिक अपराध इकाई(ईओयू) की प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान एडीजी पुलिस मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने छात्रों को आश्वासन दिया कि कोई भी पेपर लीक नहीं हुआ है। 

उन्होंने कहा कि बिहार में परीक्षा मे गड़बड़ी को लेकर कड़े कानून है। ईओयू परीक्षा लेने वाले सेंटर की पूर्व में जांच करेगी। साल 2005 से पीएमएलए एक्ट लागू है जो परीक्षा में गड़बड़ी करने को लेकर कड़े कानून। बीपीएससी परीक्षा में कोई प्रश्नपत्र लीक का मामला नहीं आया है।

Web Title: BPSC Exam 2024: BPSC 70th preliminary examination held at Bapu Examination Center in Patna has been canceled

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे