Bihar Head Master recruitment 2024: 6061 पदों पर 11 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू, जाने कैसे करें आवेदन

By धीरज मिश्रा | Published: March 2, 2024 03:08 PM2024-03-02T15:08:17+5:302024-03-02T15:13:10+5:30

BPSC Bihar Head Master recruitment 2024: बिहार में नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी) ने नोटिफिकेशन जारी किया है। बीपीएससी ने अपने नोटिफिकेशन में बताया है कि बिहार में हेड मास्टरों की भर्ती कब आयोजित की जाएगी साथ ही कब से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

BPSC Bihar Head Master recruitment 2024 6061 posts march 11 application start | Bihar Head Master recruitment 2024: 6061 पदों पर 11 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू, जाने कैसे करें आवेदन

फाइल फोटो

Highlights6061 पदों पर 11 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरूउम्मीदवार और बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर 2 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगेबीपीएससी हेड मास्टर भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 मार्च से शुरू होगी

BPSC Bihar Head Master recruitment 2024: बिहार में नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी) ने नोटिफिकेशन जारी किया है। बीपीएससी ने अपने नोटिफिकेशन में बताया है कि बिहार में हेड मास्टरों की भर्ती कब आयोजित की जाएगी साथ ही कब से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी ने हेड मास्टर के पदों के लिए 6061 रिक्तियों की घोषणा की है।

इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ले सकते हैं। बीपीएससी के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बीपीएससी हेड मास्टर भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 मार्च से शुरू होगी। उम्मीदवार और बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर 2 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे। इसलिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भरपूर समय है। बीपीएससी के द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में हेड मास्टर पदों के लिए कुल 6061 रिक्तियों की घोषणा की गई है। जिसमें 2014 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। 

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास क्या होना चाहिए

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार शिक्षक पात्रता परीक्षा पास होना चाहिए। राज्य सरकार के स्कूल में माध्यमिक शिक्षक के रूप में 8 साल पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए। सीबीएसई, एसीएसई, बीएसईबी द्वारा संचालित स्कूलोंमें 12 साल पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए। 

हेड मास्टर के लिए कैसे होगी चयन प्रक्रिया

बिहार में बीपीएससी हेड मास्टर पदों के लिए चयन प्रक्रिया में एक लिखित परीक्षा ली जाएगी। इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान और बी.एड विषयों की लिखित परीक्षा में 150 अंकों के 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं। 

सबसे पहले बीपीएससी की वेबसाइट पर जाए। यहां पर पंजीकरण के लिए ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद फॉर्म खुल जाएगा, इसे ध्यान पूर्वक भरें
गलत जानकारी साझा करने पर फॉर्म को निरस्त कर दिया जाएगा। फॉर्म भरने के लिए आखिरी तिथि का इंतजार न करें।

Web Title: BPSC Bihar Head Master recruitment 2024 6061 posts march 11 application start

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे