गुमला में इनामी माओवादी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: September 20, 2021 22:57 IST2021-09-20T22:57:57+5:302021-09-20T22:57:57+5:30

गुमला में इनामी माओवादी गिरफ्तार
गुमला (झारखंड), 20 सितंबर गुमला पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र के मरवा जंगल से एक लाख रुपये के इनामी माओवादी राकेश उरांव उर्फ मानकी उरांव को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारिब ने सोमवार को प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद गठित टीम जब मारवा जंगल पहुंची तो एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। उन्होंने कहा कि पुलिस ने भाग रहे उक्त युवक को धर दबोचा जिसकी पहचान माओवादी राकेश उरांव के रूप में हुई।
वकारिब ने बताया कि गिरफ्तार माओवादी के पास से हथियार एवं गोला-बारूद बरामद हुए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।