शपथग्रहण समारोह से पहले उद्धव ठाकरे को बंबई हाईकोर्ट की नसीहत, सार्वजनिक मैदानों में समारोह आयोजित करने की परंपरा न बने
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 27, 2019 14:45 IST2019-11-27T14:20:15+5:302019-11-27T14:45:12+5:30
उद्धव ठाकरे का शपथ ग्रहण समारोह दादर स्थित शिवाजी पार्क में गुरुवार शाम को होगा।

उद्धव ठाकरे 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे का शपथ ग्रहण समारोह पर बंबई उच्च न्यायालय ने कहा है कि सार्वजनिक मैदानों पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की परंपरा नहीं बननी चाहिए। उद्धव मुख्यमंत्री बनने वाले ठाकरे परिवार के पहले सदस्य होंगे। शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस ने मंगलवार को ठाकरे को मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी पसंद बताया था।
उद्धव ठाकरे, उनकी पत्नी रश्मि ने राज्यपाल से मुलाकात की
महाराष्ट्र के मनोनीत मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। एक अधिकारी ने बताया कि राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे उद्धव के साथ उनकी पत्नी रश्मि भी थीं। महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में तीनों दलों ने 166 विधायकों के समर्थन का दावा किया है। देवेंद्र फड़नवीस ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने महज 80 घंटे पहले ही पद की शपथ ली थी। इससे पहले उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने ‘व्यक्तिगत कारणों’ का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था। फड़नवीस ने 23 नवंबर को शपथ ली थी।
उद्धव के शपथ ग्रहण से पहले कांग्रेस नेताओं ने शरद पवार से मुलाकात की
महाराष्ट्र के मंत्रिपरिषद एवं शपथ ग्रहण समारोह से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिये अहमद पटेल समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने यहां राकांपा प्रमुख शरद पवार से उनके आवास पर मुलाकात की। पवार के आवास ‘सिल्वर ओक’ पर होने वाली बैठक में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के भी शामिल होने की संभावना है।
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के महासचिव के सी वेणुगोपाल, महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख बालासाहेब थोराट और पार्टी के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण भी इस बैठक में मौजूद थे। तीनों दल पहले ही ठाकरे को ‘महाराष्ट्र विकास अघाडी’ (एमवीए) की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा बता चुके हैं।
सूत्रों ने बताया, ‘‘बैठक में इन नेताओं के मंत्रिपरिषद के मुद्दे तथा शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किये जाने वाले नेताओं के नामों पर चर्चा करने की संभावना है।’’