लाइव न्यूज़ :

मुंबई हाईकोर्ट ने 14,000 करोड़ रुपये की मुंबई तटीय सड़क परियोजना के लिये दी गयी CRZ मंजूरी को रद्द किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 16, 2019 12:22 IST

मुंबई तटीय सड़क परियोजना की मंजूरी को रद्द करने के लिए सरकारी संगठनों और स्थानीय निवासियों द्वारा याचिका दायर की गई थी।

Open in App
ठळक मुद्देतटीय सड़क परियोजना के तहत दक्षिण मुंबई के मरीन ड्राइव इलाके को उत्तर मुंबई में बोरीवली से जोड़ने का प्रस्ताव है।याचिकाकर्ताओं ने चुनौती दी थी कि यह समुद्र तट के लिये नुकसानदायक होगा।इससे इसका समुद्री जीवन तथा मछुआरों की आजीविका पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।

मुंबई हाईकोर्ट ने 14,000 करोड़ रुपये की मुंबई तटीय सड़क परियोजना के लिये दी गयी तटीय विनियमन क्षेत्र (कोस्टल रेगुलेशन जोन- CRZ) मंजूरी को रद्द किया। यह आदेश कुछ गैर सरकारी संगठनों (NGO) और स्थानीय निवासियों द्वारा दायर कई याचिकाओं पर आया है।क्या है पूरा मामला-तटीय सड़क परियोजना के तहत दक्षिण मुंबई के मरीन ड्राइव इलाके को उत्तर मुंबई में बोरीवली से जोड़ने का प्रस्ताव है। न्यायमूर्ति प्रदीप नंदराजोग और न्यायमूर्ति एन एम जामदार की खंडपीठ ने परियोजना को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 17 जून से सुनवाई शुरू किया था। कार्यकर्ताओं एवं इलाके के निवासियों तथा शहर के मछुआरों ने इस परियोजना के खिलाफ याचिका दायर की थी। 

हाईकोर्ट ने अप्रैल में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) को परियोजना पर आगे काम करने से रोक दिया था, जिसके बाद नगर निगम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने मई महीने में निगम को मौजूदा काम को जारी रखने की अनुमति देते हुए उसे कोई नया काम शुरू करने से रोक दिया था। शीर्ष अदालत ने अंतिम सुनवाई के लिये इस संबंध में हाईकोर्ट को याचिकाओं पर सुनवाई करने का निर्देश दिया था।

याचिकाकर्ताओं ने किसी तरह के सुधार और परियोजना के लिये निर्माण कार्य को इस प्राथमिक आधार पर चुनौती दी थी कि यह समुद्र तट के लिये नुकसानदायक होगा और इससे तटों के आस-पास रहने वाले समुद्री जीवन तथा मछुआरों की आजीविका पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। याचिकाकर्ताओं ने दावा किया कि परियोजना से तटीय पारिस्थितिकीतंत्र को क्षति पहुंचेगी और इसकी वजह से मछुआरा समुदाय अपने आजीविका के स्रोत से वंचित हो जायेगा।

बीएमसी ने उस दौरान हाईकोर्ट को बताया था कि परियोजना के लिये उसके पास सभी आवश्यक अनुमति हैं। बीएमसी की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता डेरियस खंबाटा ने दलील दी थी कि तटीय सड़क परियोजना मुंबई में यातायात जाम की समस्या के मुद्दे को सुलझाने का प्रयास करती है।(एजेंसी इनपुट)

टॅग्स :मुंबईहाई कोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

भारत अधिक खबरें

भारतNCERT की कक्षा 7वीं की अपडेटेड टेक्स्टबुक में गजनी की क्रूरता शामिल

भारत500 करोड़ रुपये का सूटकेस दो और सीएम बनो?, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के बयान पर शिवकुमार ने कहा- ‘पागलों के किसी अस्पताल’ में भर्ती हो?

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो

भारतवंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, लोकसभा में पीएम मोदी, वीडियो