भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर बोले, फर्जी RSS वालों के हेडक्वॉर्टर के सामने कल फहराएंगे तिरंगा, नागपुर HC से मिली जनसभा की इजाजत

By फहीम ख़ान | Updated: February 21, 2020 14:07 IST2020-02-21T12:59:20+5:302020-02-21T14:07:24+5:30

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने सभी से आह्वान किया है कि वे 23 फरवरी को भारत बंद की तैयारी करें। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि मैं सभी राजनीतिक पार्टियों से अपील करता हूँ कि 23 फरवरी के भारत बंद में सहयोग करें।

Bombay HC allows Chandrashekhar Azad's to hold their workers meet at Reshim bagh in Nagpur on February 22 | भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर बोले, फर्जी RSS वालों के हेडक्वॉर्टर के सामने कल फहराएंगे तिरंगा, नागपुर HC से मिली जनसभा की इजाजत

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद कल नागपुर में करेंगे एक जनसभा को संबोधित। (फाइल फोटो)

Highlightsभीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ ने शुक्रवार (21 फरवरी) को जनसभा करने की इजाजत दे दी।चंद्रशेखर रेशमबाग में कल (22 फरवरी) कार्यकर्ताओं को करने वाले हैं।

बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ ने 22 फरवरी को चंद्रशेखर आजाद की भीम आर्मी को नागपुर के रेशिम बाग मैदान में अपने कार्यकतार्ओं के साथ सभा करने की इजाजत दे ही है। आजाद ने 18 फरवरी को उच्च न्यायालय में रेशिम बाग में एक सभा आयोजित करने की इजाजत मांगते हुए याचिका दायर की थी. 

आजाद द्वारा नागपुर पुलिस से इसकी इजाजत मांगी गई थी, लेकिन नागपुर पुलिस ने इस आधार पर उन्हें इजाजत नहीं दी कि बगल में ही आरएसएस मुख्यालय स्थित है और आजाद की विचारधारा आरएसएस के विरोधी होने से कानून -व्यवस्था का मामला बन सकता है, जिसके बाद अदालत ने महाराष्ट्र सरकार और नागपुर के पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी किया था। पुलिस ने हलफनामा पेश कर अपनी बात रखी, लेकिन इससे न्यायालय संतुष्ट नहीं हुआ।

  चंद्रशेखर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं कल 2 बजे रेशमबाग नागपुर आ रहा हूं। फर्जी राष्ट्रवादियों का संगठन आरएसएस जिसने आज तक तिरंगे को सम्मान नही दिया कल हम उनके हेडक्वॉर्टर के सामने तिरंगा फहराएंगे। मैं चाहूंगा कि कल सभी साथी रेशमबाग तिरंगा लेकर पहुंचे और बता दें कि इनके भगवे पर हमारा तिरंगा भारी है।'


वहीं, चंद्रशेखर सभी से आह्वान कर चुके हैं कि 23 फरवरी को भारत बंद की तैयारी करें। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि मैं सभी राजनीतिक पार्टियों से अपील करता हूँ कि 23 फरवरी के भारत बंद में सहयोग करें। बता दें, चंद्रशेखर आजाद लगातार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली सरकार पर हमलावर हैं। उनका कहना है कि सरकार सीएए, एनपीआर और एनआरसी पर 'झूठ को हवा' को हवा दे रही है। 

18 फरवरी को मुंबई पुलिस ने चंद्रशेखर आजाद को झटका दिया था। दरअसल, पुलिस ने चंद्रशेखर आजाद को मुंबई में रैली करने की अनुमति नहीं दी थी। मुंबई पुलिस ने चंद्रशेखर आजाद को सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ आजाद मैदान में 21 फरवरी को रैली का आयोजन करने की इजाजत नहीं दी थी। पुलिस का कहना था कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर आजाद को रैली के आयोजन की अनुमति नहीं दी गई।

Web Title: Bombay HC allows Chandrashekhar Azad's to hold their workers meet at Reshim bagh in Nagpur on February 22

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे