फ्लाइट में बोला यात्री मेरे बैग में बम है, मुंबई एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानिए क्या हुआ

By धीरज मिश्रा | Published: October 21, 2023 06:19 PM2023-10-21T18:19:21+5:302023-10-21T18:26:38+5:30

फ्लाइट को दिल्ली से पहले इमरेंजसी लैंडिंग मुंबई एयरपोर्ट पर कराई कई। इस फ्लाइट में 185 यात्री सवार थे। बताया गया कि दिल्ली आने वाली इस फ्लाइट को शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर सुबह 12.42 पर इमरेंजसी लैंडिंग कराया गया।

bomb in my bag, emergency landing at Mumbai airport | फ्लाइट में बोला यात्री मेरे बैग में बम है, मुंबई एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानिए क्या हुआ

photo credit- twitter

Highlightsशनिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर सुबह 12.42 पर इमरेंजसी लैंडिंग कराया गयाइस फ्लाइट में 185 यात्री सवार थेयात्री के साथ मौजूद उसके रिश्तेदार ने कहा कि उसके सीने में दर्द हो रहा था

पुणे से दिल्ली आ रही अकासा फ्लाइट में उस वक्त यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई जब एक व्यक्ति ने कहा कि उसके बैग में बम है। बस क्या था फ्लाइट मौजूद यात्रियों के बीच भय का माहौल पैदा हो गया। आनन-फानन में फ्लाइट को दिल्ली से पहले इमरेंजसी लैंडिंग मुंबई एयरपोर्ट पर कराई कई। इस फ्लाइट में 185 यात्री सवार थे।

बताया गया कि दिल्ली आने वाली इस फ्लाइट को शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर सुबह 12.42 पर इमरजेसी लैंडिंग कराया गया। इसके बाद जिस शख्स के द्वारा उसके बैग में बम होने की बात कहीं गई। उस यात्री के बैग की जांच के लिए तुरंत बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीडीएस) की एक टीम को बुलाया गया।

लेकिन कुछ नहीं मिला। इसके बाद बम की कॉल अफवाह तय होने पर शानिवार सुबह छह बजे अकासा फ्लाइट यात्रियों को लेकर सुबह छह बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई। यहां जानकारी के लिए बताते चले कि कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर अकासा फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। अकासा फ्लाइट को वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। 


सीने में हो रहा था दर्द

बीडीडीएस की टीम ने जब यात्री से पूछताछ की तो वह ठीक से जवाब देने में असमर्थ था। इस दौरान यात्री के साथ उसके रिश्तेदारों से टीम ने पूछताछ की। इस दौरान टीम को 
यात्री के साथ मौजूद उसके रिश्तेदार ने कहा कि उसके सीने में दर्द हो रहा था और उसने दवा ली थी।

दवा लेने के बाद से ही उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। लगातार अनाप शनाप कुछ भी बोलने लगा था। यात्री के बैग की जांच की गई तो उसके बैग से भी कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है। हालांकि उसके सीने में दर्द वाली बात कहने से उसे तुरंत एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेज दिया गया। फिलहाल, इस मामले में आगे जांच की जा रही है।

Web Title: bomb in my bag, emergency landing at Mumbai airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे