बालीवुड अभिनेता एवं सांसद सनी देओल ने गुरदासपुर में लेखक को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया, कांग्रेस ने की आलोचना

By भाषा | Published: July 1, 2019 07:57 PM2019-07-01T19:57:02+5:302019-07-01T19:57:02+5:30

पेशे से लेखक और लाइन प्रोड्यूसर पलहेरी ने बताया कि यह पत्र 26 जून को जारी हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘यह (नियुक्ति) स्थानीय मुद्दों के लिए है। यह गुरदासपुर के लोगों की 24 घंटे की सेवा में होने जैसा है।” हालांकि, उन्होंने दावा किया कि गुरदासपुर के सांसद और भाजपा, लोकसभा क्षेत्र के सार्वजनिक मुद्दों का ध्यान रख रहे हैं।

Bollywood actor and MP Sunny Deol appointed writer in Gurdaspur as his representative, Congress criticized | बालीवुड अभिनेता एवं सांसद सनी देओल ने गुरदासपुर में लेखक को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया, कांग्रेस ने की आलोचना

भाजपा सांसद के इस कदम को प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने जनादेश के साथ ‘‘धोखा’’ करार दिया है।

Highlightsदेओल हर महीने गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘अब वह संसद सत्र के अवसान के बाद गुरदासपुर आयेंगे।’’पंजाब के कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने प्रतिनिधि की नियुक्ति पर देओल को आड़े हाथों लेते हुए इसे निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं के साथ धोखा करार दिया।

बालीवुड अभिनेता एवं सांसद सनी देओल ने एक लेखक को अपने संसदीय क्षेत्र गुरदासपुर का सांसद ‘‘प्रतिनिधि’’ नियुक्त किया है। भाजपा सांसद के इस कदम को प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने जनादेश के साथ ‘‘धोखा’’ करार दिया है।

गुरदासपुर सांसद के लेटरहेड पर जारी एक पत्र में देओल ने गुरप्रीत सिंह पलहेरी को अपना ‘‘प्रतिनिधि’’ नियुक्त किया है जो ‘‘बैठकों एवं अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।’’ देओल की ओर से जारी पत्र में लिखा गया है, ‘‘मैं, गुरप्रीत सिंह पलहेरी, पुत्र सुपिंदर सिंह, निवासी पलहेरी गांव, जिला मोहाली, पंजाब को अपना प्रतिनिधि नियुक्त करता हूं। वह संबंधित अधिकारियों के साथ मेरे संसदीय क्षेत्र गुरदासपुर निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित बैठकों और अन्य कार्यक्रमों में शिकरत करेंगे।’’

पेशे से लेखक और लाइन प्रोड्यूसर पलहेरी ने बताया कि यह पत्र 26 जून को जारी हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘यह (नियुक्ति) स्थानीय मुद्दों के लिए है। यह गुरदासपुर के लोगों की 24 घंटे की सेवा में होने जैसा है।” हालांकि, उन्होंने दावा किया कि गुरदासपुर के सांसद और भाजपा, लोकसभा क्षेत्र के सार्वजनिक मुद्दों का ध्यान रख रहे हैं।

पलहेरी ने कहा कि देओल हर महीने गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘अब वह संसद सत्र के अवसान के बाद गुरदासपुर आयेंगे।’’ इस बीच, पंजाब के कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने प्रतिनिधि की नियुक्ति पर देओल को आड़े हाथों लेते हुए इसे निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं के साथ धोखा करार दिया।

गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र के विधायक रंधावा ने कहा, ‘‘सनी देओल ने प्रतिनिधि की नियुक्ति कर गुरदासपुर की जनता को धोखा दिया है।’’ रंधावा ने  कहा, ‘‘एक सांसद कैसे अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर सकता है। मतदाताओं ने सनी देओल को अपना सांसद चुना है, न कि उनके प्रतिनिधि को।’’ 

Web Title: Bollywood actor and MP Sunny Deol appointed writer in Gurdaspur as his representative, Congress criticized

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे