एयर इंडिया का वो विमान फिर उड़ने लगा जिसे 25 साल पहले होना था स्क्रैप, इंजीनियरों की मेहनत लाई रंग

By वसीम क़ुरैशी | Updated: October 21, 2020 07:22 IST2020-10-21T07:21:24+5:302020-10-21T07:22:00+5:30

भारत में एयर इंडिया के बेड़े में इस विमान की एंट्री 1965 में हुई थी. इसे बनाने वाली कंपनी बोइंग ने 1985 में इसे स्क्रैप करने के लिए कह दिया था.

Boeing 707 now started flying, Air India Engineering Services Ltd, Make in India | एयर इंडिया का वो विमान फिर उड़ने लगा जिसे 25 साल पहले होना था स्क्रैप, इंजीनियरों की मेहनत लाई रंग

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlights1960 के दशक में हवाई परिवहन पर हावी रहने वाला बोइंग 707 कमर्शियल फ्लाइट के रूप में चलने से 30 साल पहले ही हट चुका है. एविएशन के क्षेत्र में माना जाता है कि इसी नैरो बॉडी एयरक्राफ्ट से जेट एज की शुरुआत हुई थी.

नागपुरः 1960 के दशक में हवाई परिवहन पर हावी रहने वाला बोइंग 707 कमर्शियल फ्लाइट के रूप में चलने से 30 साल पहले ही हट चुका है. एविएशन के क्षेत्र में माना जाता है कि इसी नैरो बॉडी एयरक्राफ्ट से जेट एज की शुरुआत हुई थी. 1954 में इसका प्रोटोटाइप 1954 में बना था. इसके बाद 1958 में ये पैन अमेरिकन वर्ल्ड एयरवेज में शामिल हुआ.

भारत में एयर इंडिया के बेड़े में इस विमान की एंट्री 1965 में हुई थी. इसे बनाने वाली कंपनी बोइंग ने 1985 में इसे स्क्रैप करने के लिए कह दिया था. इतने वर्षों बाद अब एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेस लिमिटेड (एआईईएसएल) ने इसे फिर उड़ने लायक बना दिया है.

बीते साल इस विमान को पूरी तरह नया और उड़ने लायक बनाने के लिए एआईईएसएल ने बोइंग से इंजीनियर्स की टीम मांगी थी लेकिन उसने हाथ खड़े कर दिए थे. इसके बाद एआईईएसएल ने इसे एक चुनौती के रूप में लिया और भारत सरकार के लिए इसे फिर से तैयार कर दिया.

खास बात ये है कि इसका मैनुअल अब एआईईएसएल ने ही तैयार किया है. इसके मुताबिक ये 50 प्रेशर साइकिल अथवा सामान्य रूप में इतनी उड़ानों के बाद मेंटेन किया जा रहा है. सुरक्षा कारणों से इसके उपयोग के विषय में जानकारी का खुलासा नहीं किया गया है. बहरहाल गर्व का विषय ये है कि हमारे देश में ऐसे इंजीनियर्स भी हैं जो बेकार कहीं जाने वाली चीजों को भी नायाब बना दे. उल्लेखनीय है कि उक्त 707 विमान जनवरी 2020 से लगातार उड़ रहा है.

Web Title: Boeing 707 now started flying, Air India Engineering Services Ltd, Make in India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे