हिसार (हरियाणा), 20 दिसंबर हरियाणा के हिसार जिले में एक ही परिवार के सभी पांच सदस्य सोमवार को मृत मिले। मृतकों में तीन किशोर भी शामिल हैं।
यह परिवार, जिले में अग्रोहा थाना क्षेत्र के नंगथला गांव का निवासी था।
पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में प्रतीत होता है कि परिवार के प्रमुख ने पत्नी और बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि रमेश कुमार (43) का शव घर के बाहर सड़क पर मिला, जबकि उनकी पत्नी सविता (35), बेटी अनुष्का (14) तथा दीपिका (12) और बेटे केशव (10) का शव घर के अंदर मिला।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने सोमवार सुबह रमेश का शव देखने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसने मौके पर पहुंच बाकी शव भी बरामद किए। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि घटना की जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।