कोलकाता में नौका पुस्कालय की शुरुआत

By भाषा | Updated: January 27, 2021 13:27 IST2021-01-27T13:27:36+5:302021-01-27T13:27:36+5:30

Boat library started in Kolkata | कोलकाता में नौका पुस्कालय की शुरुआत

कोलकाता में नौका पुस्कालय की शुरुआत

कोलकाता, 27 जनवरी पश्चिम बंगाल परिवहन निगम ने एक बुक स्टोर के साथ मिलकर बच्चों के लिए नौका पर एक पुस्कालय की शुरुआत की है। राज्य में अपनी तरह की यह एक अनोखी पहल है।

एक अधिकारी ने बताया कि नौका पुस्तकालय का मकसद है कि पाठक हुगली नदी पर नौका की सवारी करते हुए और कोलकाता की सुदंरता का लुत्फ उठाते हुए किताबें पढ़ सकें।

‘यंग रीडर्स बोट लाइब्रेरी’ पर बच्चों के लिए अंग्रेजी और बांग्ला भाषा की 500 किताबें उपलब्ध हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ नौका पुस्कालय पर पाठकों को तीन घंटे की यात्रा कराई जाएगी।’’

उन्होंने बताया कि यह नौका मिलेनियम पार्क से शुरू होगी और बेलूर मठ जेटी तक जाएगी फिर वहां से वापस आएगी।

इस पर मुफ्त ‘वाईफाई’ की सुविधा भी उपलब्ध है।

अधिकारी ने बताया कि बच्चों के लिए इसका शुल्क 50 रुपये और व्यस्कों के लिए 100 रुपये है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Boat library started in Kolkata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे