ओडिशा में महानदी में नौका पलटी, दो मछुआरे लापता

By भाषा | Updated: September 19, 2021 20:13 IST2021-09-19T20:13:43+5:302021-09-19T20:13:43+5:30

Boat capsizes in Mahanadi in Odisha, two fishermen missing | ओडिशा में महानदी में नौका पलटी, दो मछुआरे लापता

ओडिशा में महानदी में नौका पलटी, दो मछुआरे लापता

पारादीप, 19 सितंबर ओडिशा में महानदी के तेज प्रवाह के कारण रविवार को एक नौका के पलट जाने से उसमें सवार दो मछुआरों के डूबने का अंदेशा है जबकि पांच अन्य को बचा लिया गया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह हादसा तब हुआ, जब सात मछुआरे गहरे समंदर से लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि नाव ‘मा रामचंदी-98’ का ऊंची लहरों से टकरा कर संतुलन बिगड़ गया और यह पारादीप के पास महानदी के मुहाने पर पलट गई।

पुलिस के अधिकारी ने बताया कि दो मछुआरे लापता हैं, जो पारादीप के संधाकुड के रहने वाले हैं जबकि अन्य नौका पर सवार मछुआरों ने पांच अन्य को बचा लिया।

तटरक्षक बल के कर्मियों और अन्य नौकाओं के मछुआरों ने लापता लोगों को ढूंढने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Boat capsizes in Mahanadi in Odisha, two fishermen missing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे