इलाहाबाद, 15 अप्रैल: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा अभी नहीं किया गया है। हाल ही में खबरें आ रहीं थी 15 अप्रैल को यूपी बोर्ड के 10वीं /हाईस्कूल और 12वीं/ इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। लेकिन रिजल्ट को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं किया गया है। वहीं ताजा खबरों के मुताबिक यूपी बोर्ड 12वीं/इंटरमीडिएट परिणाम घोषित होने से पहले ही 469279 छात्र फेल हो गए हैं, क्योंकि ये छात्र यूपी बोर्ड इंटर की परिक्षाओं में शामिल नहीं हुए थे यानी एग्जाम के दौरान परीक्षाएं छोड़ दी।
बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड 12वीं में लगभग 26,24,681 छात्रों ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। इतना ही यूपी बोर्ड का नियम है कि अगर इंटर में परीक्षार्थी किसी एक विषम में फेल हो जाता है उसे फेल माना जाएगा। बता दें कि यूपी बोर्ड इंटर की परीक्षा 6 फरवरी से 12 मार्च 2018 तक आयोजित किए गए थे।
यूपी बोर्ड 10वीं/12वीं कक्षा में छोड़ी लगभग 1129786 छात्रों ने छोड़ी थी परीक्षा
इस साल लगभग 34,04,571 छात्र यूपी 10 वीं बोर्ड परीक्षा के लिए बैठे थे, जो 6 फरवरी से 22 फरवरी 2018 तक आयोजित किए गए थे। खबरों के मुताबिक इस साल यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों में लगभग 660507 छात्रों ने परिक्षाएं छोड़ी हैं।
यह भी पढ़ें- UP Board Results 2018: कन्फ्यूजन खत्म, आज नहीं आएंगे यूपी बोर्ड 10वीं/12वीं के रिजल्ट
27-30 अप्रैल के बीच में आ सकते हैं यूपी बोर्ड 10वीं/12वीं कक्षा के रिजल्ट
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परीक्षाओं के परिणाम तिथि को लेकर कन्फ्यूजन बना है। ताजा खबरों के मुताबिक यूपी बोर्ड के 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (इंटरमीडिए) की तिथि की अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं किया गया है। लेकर यूपी बोर्ड सूत्रों के मुताबिक जल्द ही बोर्ड 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (इंटरमीडिए) के रिजल्ट घोषित होने की तिथि जारी कर सकती है। इससे पहले खबरें थी कि यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 15 अप्रैल आएंगी लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक रिजल्ट 28 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच में आ सकता है।
यह भी पढ़ें- UP Board Results 2018: अप्रैल के अंत में आएंगे यूपी बोर्ड 10वीं/12वीं के रिजल्ट, upmspresults.up.nic.in पर करें चेक
छात्र ऐसे करें अपना यूपी बोर्ड 10वीं (हाईस्कूल)रिजल्ट 2018और यूपी बोर्ड 12वीं (इंटरमीडिएट) रिजल्ट 2018 चेक
- सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in, upmsp.edu.in पर लॉगइन करें।- इसके बाद आप यूपी 10वीं या 12वीं के रिजल्ट 2018 लिंक पर क्लिक करें।- अगले पेज पर अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें।- रोल नंबर सब्मिट करने के बाद आपका यूपी बोर्ड हाईस्कूल / इंटर रिजल्ट 2018 आपके सामने स्क्रीन पर दिखाई देगा।- रिजल्ट देखने के बाद भविष्य के लिए आप अपनी यूपी बोर्ड हाईस्कूल / इंटर रिजल्ट 2018 मार्कशीट का प्रिंट आउट निकालकर रख सकते हैं।