UP Board 10th/12th Results 2018: उत्तर प्रदेश छात्रों का इंतजार खत्म, 10वीं/12वीं का रिजल्ट इस तारीख को आएगा! upresults.nic.in पर करें परिणाम चेक
By रामदीप मिश्रा | Updated: April 10, 2018 15:17 IST2018-04-10T15:17:55+5:302018-04-10T15:17:55+5:30
UP Boards Results 2018: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का यूपी 10वीं रिजल्ट और यूपी 12वीं रिजल्ट 2018 आने वाला है।छात्र अपना यूपी रिजल्ट 2018 (UP 10th /12th Results 2018) आधिकारिक वेबसाइट पर upresults.nic.in, upmsp.edu.in और upmspresults.up.nic.in लॉगइन कर देख सकते हैं।

UP Board Results 2018
इलाहाबाद, 10 अप्रैल: उत्तर प्रदेश बोर्ड (UP Boards Results 2018) की 10वीं और यूपी 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम जल्द घोषित किए जा सकते हैं। ताजा जानकारी के अनुसार, 15 अप्रैल तक रिजल्ट जारी किया जा सकता है क्योंकि माध्यमिक शिक्षा परिषद 16 अप्रैल से नया एकेडमिक सत्र शुरू करने जा रही है। इससे पहले यूपी बोर्ड के माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के सूत्रों से मिली जानकारी मिली थी कि यूपी बोर्ड के 10वीं/12वीं का रिजल्ट 9 जून को आ सकता है। छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर upmspresults.up.nic.in लॉगइन कर देख सकते हैं।
इस वजह से आ सकता है 15 अप्रैल को यूपी बोर्ड रिजल्ट 2018
कहा जा रहा है कि कॉपियों को जांचने की प्रक्रिया को तेजी से चली है। इसके चलते रिजल्ट 15 अप्रैल तक आने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि साल 2017 की बात करें तो यूपी बोर्ड 10वीं/12वीं रिजल्ट 9 जून को घोषित किया गया था। परीक्षा 16 मार्च से 21 अप्रैल तक हुईं थी। वहीं यूपी बोर्ड साल 2016 के रिजल्ट 15 मई को घोषित हुआ था। हालांकि इस बार यूपी बोर्ड 10वीं (हाईस्कूल) और यूपी बोर्ड 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हुई थी। यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षाएं 22 फरवरी तक हुईं। इसलिए साल 2018 में यूपी बोर्ड के रिजल्ट अप्रैल महीने के 15 तारीख को आ सकता है।
57 लाख छात्रों ने दी है यूपी बोर्ड परीक्षा
यूपी बोर्ड देश की सबसे ज्यादा छात्रों वाला बोर्ड माना जाता है। आयोजित परीक्षाओं में शामिल होने के लिए कुल 67 लाख परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरे थे, लेकिन कई तरह की खामियों के तहत करीब 10 लाख छात्र-छात्राओं के फॉर्म निरस्त कर दिए गए थे।
छात्र ऐसे करें अपना यूपी बोर्ड 10वीं (हाईस्कूल)रिजल्ट 2018और यूपी बोर्ड 12वीं (इंटरमीडिएट) रिजल्ट 2018 चेक
- सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in, upmsp.edu.in पर लॉगइन करें।
- इसके बाद आप यूपी 10वीं या 12वीं के रिजल्ट 2018 लिंक पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें।
- रोल नंबर सब्मिट करने के बाद आपका यूपी बोर्ड हाईस्कूल / इंटर रिजल्ट २०१८ आपके सामने स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- रिजल्ट देखने के बाद भविष्य के लिए आप अपनी यूपी बोर्ड हाईस्कूल / इंटर रिजल्ट २०१८ मार्कशीट का प्रिंट आउट निकालकर रख सकते हैं।
यूपी बोर्ड की 1921 में हुई थी स्थापना
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की स्थापना 1921 में की गई थी। बोर्ड इन पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाले छात्रों के प्रदर्शन का आकलन करने के लिए हर साल 10वीं और 12वीं परीक्षा आयोजित करता है। इसकी स्थापना से पहले, इलाहाबाद विश्वविद्यालय इन परीक्षाओं का आयोजन करता था।