मुंबई निकाय चुनावः भाजपा 137 और शिवसेना 90?, मेरे साथ धोखा और विश्वासघात?, रामदास आठवले ने कहा-सीट बंटवारे को लेकर जो हुआ वह ठीक नहीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 30, 2025 17:24 IST2025-12-30T17:23:11+5:302025-12-30T17:24:18+5:30

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने नाराजगी जताते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘महायुति के गठन के बाद से हम पूरी निष्ठा और दृढ़ता से गठबंधन के साथ खड़े रहे हैं लेकिन सीट बंटवारे को लेकर आज जो हुआ है, वह विश्वासघात है।’’

bmc polls 2025-26 total seat 227 bjp 137 shivsena 90 Union Minister Ramdas Athawale said I cheated and betrayed what happened regarding seat sharing not right | मुंबई निकाय चुनावः भाजपा 137 और शिवसेना 90?, मेरे साथ धोखा और विश्वासघात?, रामदास आठवले ने कहा-सीट बंटवारे को लेकर जो हुआ वह ठीक नहीं

file photo

Highlightsसोमवार को शाम चार बजे चर्चा के लिए एक बैठक तय थी।गठबंधन सहयोगी अपनी प्रतिबद्धता निभाने में विफल रहे। हमारे स्वाभिमान पर हमला है।

मुंबईः केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने मंगलवार को कहा कि आगामी मुंबई निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना के बीच हुए सीट बंटवारे के समझौते से उनकी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया-आठवले (आरपीआई-(ए)) को बाहर रखा जाना ‘‘विश्वासघात’’ है। सत्तारूढ़ सहयोगी भाजपा और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने सोमवार को बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव में क्रमशः 137 और 90 सीट पर चुनाव लड़ने के लिए सीट बंटवारे पर सहमति जताई। आठवले ने समझौते से बाहर रखे जाने पर नाराजगी जताते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘महायुति के गठन के बाद से हम पूरी निष्ठा और दृढ़ता से गठबंधन के साथ खड़े रहे हैं लेकिन सीट बंटवारे को लेकर आज जो हुआ है, वह विश्वासघात है।’’

 

उन्होंने दावा किया कि सोमवार को शाम चार बजे चर्चा के लिए एक बैठक तय थी लेकिन गठबंधन सहयोगी अपनी प्रतिबद्धता निभाने में विफल रहे। उन्होंने कहा कि यह केवल समय की बर्बादी नहीं है, बल्कि हमारे स्वाभिमान पर हमला है। आठवले ने कहा, ‘‘मुंबई निकाय चुनाव नजदीक हैं। मैं अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करूंगा इसलिए आज मेरे कार्यकर्ता जो भी फैसला करेंगे, मैं उसका पूरा समर्थन करूंगा।’’ इस बीच, आरपीआई (ए) के सूत्रों ने कहा कि पार्टी के उम्मीदवार 50 सीट पर नामांकन दाखिल करेंगे।

पार्टी के एक सूत्र ने कहा, ‘‘नामांकन वापस लेने के लिए अब भी समय है। देखते हैं कि क्या सम्मानजनक चर्चा होती है और नामांकन वापस लेने या सौहार्दपूर्ण चुनाव लड़ने का निर्णय लिया जाता है। तब तक, हम अकेले ही 50 सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं।’’

जहां भाजपा और शिवसेना ने सीट बंटवारे के समझौते की घोषणा की है, वहीं महायुति का एक अन्य घटक दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) बृहन्मुंबई नगर निगम चुनाव अलग लड़ रहा है। महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों के लिए 15 जनवरी को होने वाले चुनावों के मद्देनजर नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख मंगलवार को यानी आज है। 

Web Title: bmc polls 2025-26 total seat 227 bjp 137 shivsena 90 Union Minister Ramdas Athawale said I cheated and betrayed what happened regarding seat sharing not right

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे