अमेठी में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, पूर्व ग्राम प्रधान समेत 4 की हत्या, कई अस्पताल में भर्ती, जानिए मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 16, 2022 09:46 IST2022-03-16T09:31:29+5:302022-03-16T09:46:50+5:30

अमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विनोद कुमार पांडे ने पत्रकारों को बताया कि घटना उस समय हुई जब यादव समुदाय के दो गुट जमीनी विवाद में लाठी-डंडों से लैस होकर भिड़ गए, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई

Bloody conflict over land dispute in Amethi 4 killed many hospitalized know the matter | अमेठी में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, पूर्व ग्राम प्रधान समेत 4 की हत्या, कई अस्पताल में भर्ती, जानिए मामला

अमेठी में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, पूर्व ग्राम प्रधान समेत 4 की हत्या, कई अस्पताल में भर्ती, जानिए मामला

Highlightsजमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में तीन लोगों की मौत हो गईअमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विनोद कुमार पांडे ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले

अमेठीःअमेठी जिले के अमेठी थाना क्षेत्र के ग्राम राजापुर-गंगवाछ गांव में मंगलवार शाम को दो पक्षों मे खूनी संघर्ष हुआ। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें पूर्व ग्राम प्रधान समेत 4 की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष जमीन विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए। विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में धारदार हथियार से एक-दूसरे पर टूट पड़े। 

अमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विनोद कुमार पांडे ने पत्रकारों को बताया कि घटना उस समय हुई जब यादव समुदाय के दो गुट जमीनी विवाद में लाठी-डंडों से लैस होकर भिड़ गए, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई।

विनोद कुमार पांडे ने  बताया कि चार-पांच घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना भूमि विवाद के कारण हुई।" पांडे के अनुसार गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी गांव में डेरा डाले हुए हैं। उन्होंने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। 

 

रिपोर्ट के मुताबिक, अमेठी थाना क्षेत्र के गांव राजापुर मजरे गुंगवाक्ष निवासी अमरेश यादव पूर्व में ग्राम प्रधान रहे हैं। उनका पड़ोसी रामदुलारे यादव से जमीन विवाद चल रहा था। मंगलवार को अमरेश इसी भूमि पर मोरंग गिरवा रहे थे। जिसको लेकर उनकी रामदुलारे पक्ष से कहासुनी हो गई। रात करीब नौ बजे रामदुलारे पक्ष के लोगों ने लाठी डण्डे व धारदार हथियार से अमरेश पक्ष पर हमला बोल दिया।

Web Title: Bloody conflict over land dispute in Amethi 4 killed many hospitalized know the matter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे