‘ब्लड थिनर’ दवाओं से कोविड संबंधी मौत और अस्पताल पहुंचने की आशंका में कमी: अध्ययन

By भाषा | Updated: October 4, 2021 16:32 IST2021-10-04T16:32:37+5:302021-10-04T16:32:37+5:30

'Blood thinner' drugs reduce risk of Covid deaths and hospital visits: Study | ‘ब्लड थिनर’ दवाओं से कोविड संबंधी मौत और अस्पताल पहुंचने की आशंका में कमी: अध्ययन

‘ब्लड थिनर’ दवाओं से कोविड संबंधी मौत और अस्पताल पहुंचने की आशंका में कमी: अध्ययन

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर कोविड-19 के जो मरीज रक्त पतला करने वाली दवाएं (ब्लड थिनर) लेते हैं उनके अस्पताल पहुंचने का खतरा 43 प्रतिशत तक कम होने और मौत की आशंका के लगभग 50 प्रतिशत कम होने की संभावना है। ‘लांसेट ई क्लीनिकल मेडिसिन जर्नल’ नामक शोध पत्रिका में प्रकाशित एक अध्ययन में यह जानकारी सामने आई।

यह अनुसंधान, अमेरिका के 12 अस्पतालों और 60 क्लिनिक में 18 साल से अधिक उम्र के उन 6,195 मरीजों पर किया गया जिनकी जांच में चार मार्च से 27 अगस्त 2020 के बीच कोविड-19 का पता चला। अमेरिका के मिनीसोटा विश्वविद्यालय और स्विट्जरलैंड के बेसेल विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने यह अध्ययन किया। उन्होंने रक्त के थक्के नहीं जमने का उपचार ले रहे मरीजों और मौत की संभावना के बीच संबंध पर अध्ययन किया।

अध्ययन में पता चला कि जो मरीज कोविड-19 से पीड़ित होने से पहले रक्त पतला करने की दवाएं ले रहे थे उनके अस्पताल में भर्ती होने की संभावना 43 प्रतिशत कम थी। अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि कोविड-19 से पीड़ित होने से पहले या उसके साथ रक्त पतला करने वाली दवाएं ले रहे मरीजों में मृत्यु दर लगभग आधी देखी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Blood thinner' drugs reduce risk of Covid deaths and hospital visits: Study

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे