अफगानिस्तान में मस्जिद में विस्फोट, 30 हताहत

By भाषा | Published: May 6, 2018 05:53 PM2018-05-06T17:53:24+5:302018-05-06T17:53:24+5:30

अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत की एक मस्जिद में हुए विस्फोट में कम से कम 30 लोग हताहत हुए हैं।

Blast in the mosque in Afghanistan, 30 casualties | अफगानिस्तान में मस्जिद में विस्फोट, 30 हताहत

अफगानिस्तान में मस्जिद में विस्फोट, 30 हताहत

काबुल , 6 मई: अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत की एक मस्जिद में हुए विस्फोट में कम से कम 30 लोग हताहत हुए हैं। इस मस्जिद का इस्तेमाल मतदाता पंजीकरण केंद्र के तौर पर किया जा रहा था। 

प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता तालिब मंगल ने रविवार को हुए हमले की पुष्टि की और हताहतों की अनुमानित संख्या बताई।

यह भी पढ़ेंः कर्नाटक चुनाव 2018: अंतिम सर्वे में BJP से ज्यादा सीटें कांग्रेस को, JDS के बिना नहीं बनेगी सरकार

प्रांतीय पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता बसर बेना ने भी प्रांतीय राजधानी खोस्त शहर में हमले की पुष्टि की। उनके पास भी हताहत लोगों की सटीक संख्या नहीं थी। 

हमले की जिम्मेदारी तत्काल किसी भी समूह ने नहीं ली है लेकिन तालिबान और इस्लामिक स्टेट से संबद्ध एक स्थानीय समूह ने भी लोकतांत्रिक चुनावों को खारिज किया है। 

Web Title: Blast in the mosque in Afghanistan, 30 casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे