नेपाल में पनबिजली परियोजना में विस्फोट, पीएम मोदी करने वाले थे उद्घाटन

By भाषा | Updated: April 29, 2018 15:48 IST2018-04-29T15:48:16+5:302018-04-29T15:48:16+5:30

इस परियोजना के 2020 तक चालू होने की संभावना है। यह विस्फोट ऐसे समय हुआ है जब मोदी 11 मई को अपनी आधिकारिक नेपाल यात्रा के दौरान इसका शिलान्यास करने जाने वाले हैं।

Blast at India-developed hydroelectricity project in Nepal, Narendra Modi supposed to inaugurate | नेपाल में पनबिजली परियोजना में विस्फोट, पीएम मोदी करने वाले थे उद्घाटन

नेपाल में पनबिजली परियोजना में विस्फोट, पीएम मोदी करने वाले थे उद्घाटन

काठमांडो, 29 अप्रैल: पूर्वी नेपाल में भारत द्वारा विकसित एक पनबिजली परियोजना के कार्यालय में बम विस्फोट हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही हफ्तों में इसका शिलान्यास करने वाले थे जिससे पहले यह घटना सामने आई है। नेपाल के संखुवासभा जिले के मुख्य जिला अधिकारी शिवराज जोशी ने बताया कि विस्फोट से इस परियोजना के कार्यालय की चाहरदीवारी नष्ट हो गई है। 900 मेगावाट क्षमता के अरुण -3 पनबिजली संयंत्र का कार्यालय काठमांडो से 500 किलोमीटर दूर खांडबरी -9 तुमलिंगटर में है।

इस परियोजना के 2020 तक चालू होने की संभावना है। यह विस्फोट ऐसे समय हुआ है जब मोदी 11 मई को अपनी आधिकारिक नेपाल यात्रा के दौरान इसका शिलान्यास करने जाने वाले हैं। अधिकारी ने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं। 

हालांकि अभी तक किसी ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। अरुण -3 परियोजना के लिए प्रधानमंत्री मोदी और तब नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला की मौजूदगी में 25 नवंबर 2014 को परियोजना विकास समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। भारत की ओर से इसमें सार्वजनिक क्षेत्र के सतुलज जल विद्युत निगम ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। 

नेपाल में एक माह के भीतर किसी भारतीय संपत्ति पर यह दूसरा हमला है। इससे पहले 17 अप्रैल को विराटनगर में भारतीय दूतावास के क्षेत्रीय कार्यालय के निकट प्रेशर कुकर बम विस्फोट हुआ था। इससे परिसर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी। 
 

Web Title: Blast at India-developed hydroelectricity project in Nepal, Narendra Modi supposed to inaugurate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे