विफल रहा संयुक्त किसान मोर्चे का ‘काला दिवस’: भाजपा

By भाषा | Updated: May 27, 2021 21:53 IST2021-05-27T21:53:31+5:302021-05-27T21:53:31+5:30

'Black Day' of United Farmer Front failed: BJP | विफल रहा संयुक्त किसान मोर्चे का ‘काला दिवस’: भाजपा

विफल रहा संयुक्त किसान मोर्चे का ‘काला दिवस’: भाजपा

नयी दिल्ली, 27 मई भाजपा ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के छह महीने पूरा होने पर आयोजित ‘‘काला दिवस’’ पूर्णत: विफल रहा और 12 विपक्षी दलों द्वारा इसका समर्थन किए जाने के बाद यह आंदोलन अपनी पवित्रता खो बैठा है।

भाजपा किसान मोर्चा की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि पार्टी के कार्यकर्ता जहां एक तरफ देश भर में सेवा ही संगठन के तहत ‘हेल्प डेस्क’ लगा कर लोगों की सेवा व सहयोग कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ संयुक्त किसान मोर्चा ऐसे आयोजनों के जरिए कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दे रहा है।

किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मनोज यादव ने कहा, ‘‘तथाकथित किसान नेता कोरोना के ‘सुपर स्प्रेडर’ बन रहे हैं और पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को गांव गांव तक फैला रहे हैं।’’

ज्ञात हो कि केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने अपने आंदोलन के छह माह पूरे होने पर बुधवार को ‘काला दिवस’ मनाया और इस दौरान सिंघू, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर प्रदर्शन स्थलों के साथ ही पंजाब और हरियाणा में किसानों ने काले झंडों के साथ मार्च किया, पुतले फूंके और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

प्रशासन ने लोगों से कोरोना वायरस संक्रमण से हालात और लागू लॉकडाउन के मद्देनजर इकट्ठे नहीं होने की अपील की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Black Day' of United Farmer Front failed: BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे