रीट परीक्षा गड़बड़ी मामले में चार अक्तूबर से आंदोलन करेगा भाजयुमो

By भाषा | Updated: October 1, 2021 23:36 IST2021-10-01T23:36:56+5:302021-10-01T23:36:56+5:30

bjyumo will agitate from october 4 in reet exam disturbance case | रीट परीक्षा गड़बड़ी मामले में चार अक्तूबर से आंदोलन करेगा भाजयुमो

रीट परीक्षा गड़बड़ी मामले में चार अक्तूबर से आंदोलन करेगा भाजयुमो

जयपुर, एक अक्तूबर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) हाल ही में आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) में कथित गड़बड़ी को लेकर चार अक्तूबर से राज्य भर में आंदोलन करेगा। पार्टी के यहां जारी बयान के अनुसार भाजयुमो चार अक्तूबर से शुरू करके लगातार कई दिन तक उपखंड स्तर से लेकर सभी जिलों एवं राजधानी जयपुर तक आंदोलन करेगा।

युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने शुक्रवार को युवा मोर्चा के सभी राज्य पदाधिकारी और जिलाध्यक्षों के साथ इस बारे में वर्चुअल बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुये भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार के शासन में आयोजित सभी परीक्षाओं में अनियमितता के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले ढाई साल के शासन में एक भी परीक्षा पारदर्शी तरीके से नहीं हुई है।

शर्मा ने बताया कि युवा मोर्चा प्रदर्शन के माध्यम से शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को बर्खास्त करने और रीट परीक्षा घोटाले की सीबीआई जांच की मांग करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: bjyumo will agitate from october 4 in reet exam disturbance case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे