भाजपा के शेलार ने किया राणे की गिरफ्तारी में शिवसेना नेता की भूमिका का दावा, जांच की मांग उठाई

By भाषा | Updated: August 25, 2021 18:02 IST2021-08-25T18:02:05+5:302021-08-25T18:02:05+5:30

BJP's Shelar claims role of Shiv Sena leader in Rane's arrest, raises demand for probe | भाजपा के शेलार ने किया राणे की गिरफ्तारी में शिवसेना नेता की भूमिका का दावा, जांच की मांग उठाई

भाजपा के शेलार ने किया राणे की गिरफ्तारी में शिवसेना नेता की भूमिका का दावा, जांच की मांग उठाई

महाराष्ट्र भाजपा के विधायक आशीष शेलार ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ्तारी में शिवसेना नेता और राज्य मंत्री अनिल परब की कथित भूमिका की सीबीआई जांच की बुधवार को मांग की।राणे को मंगलवार की दोपहर को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कथित तौर पर कहा था कि देश की स्वतंत्रता के वर्ष भूलने पर वह मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे को एक थप्पड़ मारते। गिरफ्तारी के बाद राणे को रायगढ़ के महाड ले जाया गया जहां उनके खिलाफ टिप्पणी को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उन्हें मंगलवार देर रात महाड की अदालत से जमानत मिल गई थी। शेलार ने पत्रकारों से कहा, “भाजपा मांग करती है कि राणे की गिरफ्तारी में राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब की कथित भूमिका की सीबीआई जांच कराई जाए, क्योंकि शिवसेना नेता को किसी को यह कहते हुए सुना गया था कि केंद्रीय मंत्री की जमानत याचिका खारिज हो जाएगी। परब और इस मामले में शामिल आईपीएस अधिकारियों द्वारा की गई सभी फोन कॉल की जांच होनी चाहिए।” उन्होंने कहा, “एक वीडियो क्लिप है जिसमें परब मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे किसी से फोन पर कह रहे हैं कि सत्र अदालत राणे की जमानत याचिका खारिज करने जा रही है। आवेदन शाम करीब चार बजे खारिज किया गया, लेकिन परब ने दूसरे पक्ष के व्यक्ति को इससे काफी पहले ही सूचित कर दिया था। यह संदिग्ध है और प्रशासन की मंशा पर सवाल खड़ा करता है।” शेलार ने कहा कि वीडियो क्लिप रत्नागिरी योजना एवं विकास परिषद (डीपीडीसी) की बैठक का है जिसकी अध्यक्षता परब ने की थी। परब उसके संरक्षण मंत्री हैं। उन्होंने दावा किया ‘‘परब ने जो किया वह राज्य की न्यायपालिका का अपमान है और आईपीएस अधिकारियों पर दबाव डालने वाला कृत्य है। राज्य का गृह मंत्रालय राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के पास है और पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कुछ माह पहले शिकायतों के बारे में कहा था कि शिवसेना के नेता गृह मंत्रालय के कामकाज में हस्तक्षेप करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP's Shelar claims role of Shiv Sena leader in Rane's arrest, raises demand for probe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे