भाजपा के घोषणापत्र में पुडुचेरी को राज्य का दर्जा देने पर चुप्पी साध ली गयी है : नारायणसामी

By भाषा | Updated: March 27, 2021 17:04 IST2021-03-27T17:04:50+5:302021-03-27T17:04:50+5:30

BJP's manifesto has maintained silence on granting statehood to Puducherry: Narayanasamy | भाजपा के घोषणापत्र में पुडुचेरी को राज्य का दर्जा देने पर चुप्पी साध ली गयी है : नारायणसामी

भाजपा के घोषणापत्र में पुडुचेरी को राज्य का दर्जा देने पर चुप्पी साध ली गयी है : नारायणसामी

पुडुचेरी, 27 मार्च कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने इस केंद्रशासित प्रदेश को राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर भाजपा के अपने घोषणापत्र में चुप्पी साध लेने पर शनिवार को सवाल उठाया।

नारायणसामी ने यहां पाटी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस, द्रमुक और यहां तक कि एआईएनआरसी (जिसने भाजपा से गठजोड़ किया है) इस केंद्रशासित प्रदेश को राज्य का दर्जा देने की मांग करती आ रही हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ एक बार तो एआईएनआरसी के नेता एन रंगासामी ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की थी कि यदि केंद्र पुडुचेरी को राज्य का दर्जा नहीं देता है तो वे सभी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करें।’’

उन्होंने सवाल किया, ‘‘अब भाजपा के घोषणापत्र में राज्य का दर्जा देने पर उसके रुख का जिक्र नहीं है, तो मैं जानना चाहता हूं कि एआईएनआरसी की नीति क्या है।’’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि भाजपा के घोषणापत्र में सालों के दौरान पुडुचेरी पर केंद्र का बना 7000 करोड़ रुपये का कर्जा भी माफ करने का वादा नहीं किया गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह भाजपा ने चुप्पी साधकर अपनी जनविरोधी नीतियां बेनकाब कर दी हैं।

पुडुचेरी में छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP's manifesto has maintained silence on granting statehood to Puducherry: Narayanasamy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे