उत्तर प्रदेश में नये केंद्रीय मंत्रियों की अगुवाई में भाजपा की 'जन आशीर्वाद यात्रा' शुरू

By भाषा | Updated: August 16, 2021 15:48 IST2021-08-16T15:48:40+5:302021-08-16T15:48:40+5:30

BJP's 'Jan Ashirwad Yatra' started in Uttar Pradesh under the leadership of new Union Ministers | उत्तर प्रदेश में नये केंद्रीय मंत्रियों की अगुवाई में भाजपा की 'जन आशीर्वाद यात्रा' शुरू

उत्तर प्रदेश में नये केंद्रीय मंत्रियों की अगुवाई में भाजपा की 'जन आशीर्वाद यात्रा' शुरू

लखनऊ, 16 अगस्त उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की 'जन आशीर्वाद यात्रा' सोमवार को लखनऊ से प्रारंभ हुई जिसकी अगुवाई केंद्रीय मंत्रिपरिषद में प्रदेश से शामिल हुए नये मंत्री कर रहे हैं।

केंद्रीय वित्‍त राज्‍य मंत्री पंकज चौधरी, केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी सोमवार को यहां चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर सुबह नौ बजे पहुंचे और वहां से अलग-अलग क्षेत्रों के लिए यात्रा लेकर निकले।

पिछले माह केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार और फेरबदल में उत्तर प्रदेश के सात सांसदों को नये मंत्रियों के रूप में शपथ दिलाई गई। एक बयान के अनुसार ये नये मंत्री अलग-अलग क्षेत्रों में जनता का आशीर्वाद लेने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं।

भाजपा मुख्यालय से जारी बयान के अनुसार चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे से एक रथ पर सवार होकर चौधरी, किशोर और मिश्र भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ बाहर निकले और बाद में तीन अलग-अलग रथों पर सवार होकर 'जन आशीर्वाद यात्रा' के लिए निकले।

पार्टी के अनुसार चौधरी बस्ती में अपनी जन आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे जबकि कौशल किशोर मोहान (उन्नाव) और अजय मिश्र सण्डीला (हरदोई) में यात्रा में भाग लेंगे।

‘जन आशीर्वाद यात्रा’ प्रारम्भ करने से पहले हवाई अड्डे पर केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि वह जनसेवक/प्रधानसेवक के रूप में जनता की सेवा करेंगे और उन्होंने ‘सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास’ के आधार पर समाज के सभी वर्गों, गांव, गरीब, किसान के विकास के लिए कार्य किया।

उन्होंने कहा, ''सारे कार्य जनता के आशीर्वाद से ही पूरे हो सकते हैं, इसलिए हम जनता का आशीर्वाद लेने जा रहे हैं। ''

तीनों केंद्रीय मंत्रियों ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भी उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं सहित समाज के सभी वर्गों के लिए लोक कल्याण के संकल्प के साथ कार्य कर रही है।

केन्द्रीय राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा ने भी सोमवार को वृंदावन से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, भानु प्रताप वर्मा और एस.पी. बघेल की यह यात्रा 18 अगस्त से शुरू होगी।

इन नये मंत्रियों में चौधरी, कौशल किशोर, अजय मिश्र, भानु प्रताप वर्मा तथा बघेल भाजपा के लोकसभा सदस्य हैं, वहीं बी एल वर्मा पार्टी के राज्यसभा सदस्य हैं। अनुप्रिया पटेल भाजपा के सहयोगी अपना दल की नेता हैं और लोकसभा सदस्य हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP's 'Jan Ashirwad Yatra' started in Uttar Pradesh under the leadership of new Union Ministers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे