केएमसी चुनाव में भाजपा की हार जिलों में नहीं दोहराई जाएगी : दिलीप घोष

By भाषा | Updated: December 24, 2021 20:07 IST2021-12-24T20:07:12+5:302021-12-24T20:07:12+5:30

BJP's defeat in KMC polls will not be repeated in districts: Dilip Ghosh | केएमसी चुनाव में भाजपा की हार जिलों में नहीं दोहराई जाएगी : दिलीप घोष

केएमसी चुनाव में भाजपा की हार जिलों में नहीं दोहराई जाएगी : दिलीप घोष

कोलकाता, 24 दिसंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने शनिवार को कहा कि आगामी 111 नगर निकायों के चुनाव में कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनाव में उनकी पार्टी की पराजय की पुनरावृत्ति नहीं होगी, क्योंकि पार्टी के कार्यकर्ता अपनी पूरी ताकत से सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों की ‘‘धांधली’’ की कोशिशों का जवाब देंगे।

घोष ने जोर देकर कहा कि राज्य के कई जिलों में भाजपा की बुनियाद मजबूत है, जहां उन्हें उम्मीद है कि कोलकाता की तुलना में पार्टी का प्रदर्शन बेहतर होगा। उन्होंने दावा किया, ‘‘केएमसी चुनाव में तृणमूल ने बड़ी जीत दर्ज की है। यह चुनाव में बड़े पैमाने पर उनकी (तृणमूल की) धांधली को दर्शाता है। तृणमूल जिलों में होने वाले नगरपालिका चुनावों में इस प्रयोग को दोहरा नहीं सकती, क्योंकि भाजपा का कई जगहों पर मजबूत आधार है। जिलों में परिणाम अलग होगा।’’

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर कहा कि कोलकाता में भी पार्टी की जड़ें मजबूत हैं, लेकिन वह ‘‘धमकी’’ की वजह से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। घोष के दावों पर पश्चिम बंगाल के मंत्री फरहाद हकीम ने कहा कि भाजपा राज्य में हर जगह ‘‘बुरी तरह हारेगी’’। हकीम को कोलकाता का महापौर भी नामित किया गया है।

हाल में संपन्न कोलकाता नगर निगम चुनावों में तृणमूल ने 134, भाजपा ने सिर्फ तीन और कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने दो-दो वार्ड में जीत दर्ज की। निर्दलीय उम्मीदवारों ने तीन सीटों पर जीत हासिल की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP's defeat in KMC polls will not be repeated in districts: Dilip Ghosh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे