BJP:Loksbha Election में BJP का बड़ा दांव, CM मोहन प्रचार का बड़ा चेहरा

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: March 27, 2024 05:15 PM2024-03-27T17:15:54+5:302024-03-27T17:17:34+5:30

लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के चेहरे को आगे रख बड़े कैंपेन प्लान किए हैं। बीजेपी के तीन राज्यों के स्टार प्रचारकों की सूची में बड़े नेताओं के नाम बाहर कर मोहन यादव को जगह मिली है। एमपी यूपी और बिहार के लिए क्या है मोदी शाह का यादव प्लान जानिए....

BJP's big bet in Lok Sabha elections, CM Mohan is the big face of campaign | BJP:Loksbha Election में BJP का बड़ा दांव, CM मोहन प्रचार का बड़ा चेहरा

BJP:Loksbha Election में BJP का बड़ा दांव, CM मोहन प्रचार का बड़ा चेहरा

Highlightsएमपी के सीएम मोहन तीन राज्यों में बीजेपी के स्टार प्रचारकएमपी,यूपी-बिहार में होंगे मोहन यादव के रोड शो,यादवों को साधेंगे

CM मोहन 3 राज्यों के स्टार प्रचारक

मध्य प्रदेश में शिवराज की जगह मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाने के बाद अब बीजेपी ने तीन राज्यों के लिए खास रणनीति का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश और बिहार में लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों के नाम का ऐलान कर दिया है । जिसमें MP के CM मोहन यादव शामिल है। 

तीन राज्यों के लिए स्टार प्रचारकों के शामिल नाम में सबसे अहम नाम मोहन यादव का है...बीजेपी ने मोहन यादव का कद बढ़ाते हुए तीन राज्यों में स्टार प्रचारक बनाया है। यानी कि मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के साथ यू पी और बिहार में भी मोहन यादव के धुआंधार कैंपेन होंगे । खास बात यह भी है की एमपी यू पी और बिहार के स्टार प्रचारकों के घोषित 40-40 नाम में मोहन यादव के नाम को टॉप नाम में शामिल किया गया है । बीजेपी के घोषित स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा राजनाथ सिंह अमृतसर के साथ मोहन यादव को रखा गया है।

मोहन के सहारे जातीय समीकरणों को साधने के बीजेपी प्लान
बीजेपी ने विधानसभा चुनाव नतीजे के बाद मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाने की वजह  यू पी- बिहार में यादव वोट बैंक को साधना बताया था।  अब लोकसभा चुनाव में यादवों को रिझाने के लिए मोहन यादव को पार्टी ने स्टार प्रचारको की सूची में रखा है। खास बात यह है कि मध्य प्रदेश के 40 स्टार प्रचारकों में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का नाम शामिल नहीं है। उत्तर प्रदेश के स्टार प्रचारकों की सूची में मेनका गांधी और वरुण गांधी के नाम बाहर कर दिए गए हैं।

 मतलब साफ है  की बीजेपी अब उन चेहरों के सहारे चुनाव प्रचार में उतरने की तैयारी में है।जो जातीय समीकरणों के साथ बीजेपी के लिए फायदेमंद साबित हो और इसमें सबसे बड़ा नाम मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का है।
 
CM मोहन यादव अब तक मध्य प्रदेश के पहले चरण की लोकसभा सीटों में रोड शो कर चुके हैं लेकिन अब यूपी और बिहार में भी मोहन यादव रोड शो कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का काम करेंगे।
 

Web Title: BJP's big bet in Lok Sabha elections, CM Mohan is the big face of campaign

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे