तेलंगाना: भाजपा का बड़ा ऐलान, बंदी संजय ने कहा, "पार्टी विधानसभा चुनाव में अपने बल पर देगी केसीआर को टक्कर"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 2, 2023 14:27 IST2023-03-02T11:40:18+5:302023-03-02T14:27:12+5:30

तेलंगाना भाजपा प्रमुख बंदी संजय ने इस बात की घोषणा की है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा अकेले अपने दमखम पर सूबे में सत्ताधारी दल भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और उसके अगुवा के चंद्रशेखर राव को चुनौती देगी।

BJP's big announcement in Telangana, Bandi Sanjay said, "The party will give its strength in the assembly elections to give a fight to Chandrasekhar Rao" | तेलंगाना: भाजपा का बड़ा ऐलान, बंदी संजय ने कहा, "पार्टी विधानसभा चुनाव में अपने बल पर देगी केसीआर को टक्कर"

तेलंगाना: भाजपा का बड़ा ऐलान, बंदी संजय ने कहा, "पार्टी विधानसभा चुनाव में अपने बल पर देगी केसीआर को टक्कर"

Highlightsतेलंगाना विधानसभा चुनाव में भाजपा अकेले टक्कर देगी भारत राष्ट्र समिति को भाजपा प्रमुख बंदी संजय कुमार ने कहा पार्टी के चंद्रशेखर राव को अपने बल पर देगी चुनौतीभाजपा तेलंगाना में केसीआर को हराकर सत्ता में आएगी क्योंकि जनता बदलाव चाहती है

हैदराबाद: भारतीय जनता पार्टी ने तेलंगाना के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बड़ा ऐलान किया है। तेलंगाना भाजपा प्रमुख बंदी संजय ने स्पष्ट किया है कि पार्टी इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में अकेले उतरेगी। बंदी संजय कुमार ने बीते बुधवार को इस बात की घोषणा की कि भाजपा अपने दमखम पर सूबे में सत्ताधारी दल भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और उसके अगुवा के चंद्रशेखर राव को चुनौती देगी।

बंदी संजय ने यह बात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा के साथ मंगलवार को दिल्ली में हुई बैठक के बाद बुधवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में भाजपा महिला मोर्चा की बैठक में कही। संजय ने तेलंगाना भाजपा को दोटूक कहा कि दिल्ली का शीर्ष नेतृत्व चाहता है कि भाजपा बिना किसी के साथ गठंबधन किये राज्य विधानसभा का चुनाव अपनी लोकप्रियता पर लड़े।

उन्होंने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को इस बात का पूरा भरोसा है कि पार्टी तेलंगाना में केसीआर को हराकर सत्ता में आएगी क्योंकि तेलंगाना की जनता बदलाव चाहती है और वो केवल भाजपा को ही बीआरएस के एकमात्र विकल्प के तैर पर देख रही है।

प्रदेश भाजपा प्रमुख संजय ने दावा किया कि तेलंगाना की जनता आज इस बात को जानना चाहती है कि क्या मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) के परिवार के लिए तेलंगाना को बनाया गया था।

संजय ने मुख्यमंत्री केसीआर पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा, "जनता खस्ता हो रही वित्तीय स्थिति से परेशान है क्योंकि केसीआर ने तेलंगाना के हर परिवार पर छह लाख रुपये का कर्ज लाद दिया है। स्थिति इतनी खराब हो गई है कि सरकार के पास कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं हैं।"

इसके साथ ही बंदी संजय ने दिल्ली आबकारी घोटाले में गिरफ्तार पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के तार तेलंगाना सीएम केसीआर की बेटी के कविता के साथ जोड़ते हुए कहा कि शराब के कारण तेलंगाना में हत्या और बलात्कार जैसे अपराधों में उछाल आया है। इसलिए राज्य में हो रही शराब की खपत और साथ में आबकारी नीति की जांच होनी चाहिए।

तेलंगाना के मंत्री और केसीआर के बेटे के टी रामाराव को 'ट्विटर टिल्लू' बताते हुए संजय बंदी ने कहा कि बीआरएस नेताओं को यह पच नहीं रहा है कि भाजपा ने एक पार्षद को राज्य इकाई का अध्यक्ष बना दिया है।

Web Title: BJP's big announcement in Telangana, Bandi Sanjay said, "The party will give its strength in the assembly elections to give a fight to Chandrasekhar Rao"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे