मिशन 2019: 'गले लगाओ बहनों' की मुहिम शुरू करेगी बीजेपी, पिछड़ा व ओबीसी के लिए पेश करेगी प्लान

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 15, 2018 05:20 AM2018-08-15T05:20:39+5:302018-08-15T05:20:39+5:30

उत्तर प्रदेश बीजेपी कार्य समिति की दो दिवसीय बैठक हाल ही में समपन्न हुई। इस बैठक दूसरे दिन राजनीतिक प्रस्ताव पारित किए गए। इनमें 2019 को लोकसभा चुनाव और जीत का एजेंडा अहम रहा।

bjp working committee meeting meerut gale lagao bahanon ko | मिशन 2019: 'गले लगाओ बहनों' की मुहिम शुरू करेगी बीजेपी, पिछड़ा व ओबीसी के लिए पेश करेगी प्लान

मिशन 2019: 'गले लगाओ बहनों' की मुहिम शुरू करेगी बीजेपी, पिछड़ा व ओबीसी के लिए पेश करेगी प्लान

उत्तर प्रदेश बीजेपी कार्य समिति की दो दिवसीय बैठक हाल ही में समपन्न हुई। इस बैठक दूसरे दिन राजनीतिक प्रस्ताव पारित किए गए। इनमें 2019 को लोकसभा चुनाव और जीत का एजेंडा अहम रहा। इस बैठक मे तय किया गया कि  पीएम नरेंद्र मोदी का चेहरा, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के रूप में जीत हासिल की जाएगी।

वहीं, इसके साथ ही सभी को जीत मोर्चों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके तहत एससी-एसटी मोर्चा द्वारा समाज के उपेक्षित वर्ग की महिलाओं को गले लगाने की मुहिम छेड़ने का फैसला किया गया है। खबर  के अनुसार पार्टी अध्यक्ष अमित शाह योजना बनाई है कि वंचित समाज की महिलाओं को जोड़ने के लिए महिला स्वयंसेवकों की अलग से टोली बनाई जाय। 

ये टोली महिलाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए‘गले लगाओ बहनों को’ मुहिम चलाएगी। इतना ही नहीं दलित किशोरियों का इस दौरान पूजन भी किया जाएगा। इतना ही नहीं खास बात ये है कि  लड़कियों को फल, मिठाई देकर उनका सम्मान करने और उन्हें संगठन से जोड़ने की योजना है। साथ ही युवा लड़कियों को सैनेटरी पैड भी बांटे जाएगे। 

सरकार की योजना  मंदिर और साधु-संतों से लेकर खेल खलिहान तक  सोशल मीडिया की पहुंच बनाने का फैसला किया गया है। इतना ही नहीं 200 दिनों जनजागरण का प्लान भी पेश किया गया है। इससे एक बात को साफ हो गई कि सरकार 2019 के चुनाव से पहले राजनीति के हर दांव पेच को लगा रही है। इस प्लान से वह पिछड़ी जाति की महिलाओं के करीब जा सकेंगे और पार्टी के मूल मंत्र के पहुंचाया जा सकेगा।  ऐसे में देखना होगा संपर्क फॉर समर्थन के बाद सरकार का ये प्लान कितना काम आएगा।
 

Web Title: bjp working committee meeting meerut gale lagao bahanon ko

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे