मुख्यमंत्री ठाकरे के खिलाफ किसी भी टिप्पणी पर भाजपा को करारा जवाब मिलेगा: सामंत

By भाषा | Updated: August 28, 2021 20:17 IST2021-08-28T20:17:09+5:302021-08-28T20:17:09+5:30

BJP will get a befitting reply for any remarks against Chief Minister Thackeray: Samant | मुख्यमंत्री ठाकरे के खिलाफ किसी भी टिप्पणी पर भाजपा को करारा जवाब मिलेगा: सामंत

मुख्यमंत्री ठाकरे के खिलाफ किसी भी टिप्पणी पर भाजपा को करारा जवाब मिलेगा: सामंत

महाराष्ट्र के उच्च शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने यहां शनिवार को कहा कि शिवसेना राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ किसी भी टिप्पणी का करारा जवाब देगी। सामंत ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ठाकरे पर की गई किसी भी टिप्पणी के लिए हम भाजपा को करारा जवाब देने के लिए तैयार हैं क्योंकि वह शिवसेना कार्यकर्ताओं के लिए भगवान की तरह हैं।’’ इस सप्ताह की शुरुआत में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने दावा किया था कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे यह भूल गए कि देश की आजादी को कितने साल हुए हैं। उन्होंने रायगढ़ जिले में सोमवार को ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान कहा, ‘‘यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि आजादी को कितने साल हो गए हैं। भाषण के दौरान वह पीछे मुड़कर इस बारे में पूछते नजर आए थे। अगर मैं वहां होता तो उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारता।’’ राणे की इस टिप्पणी पर राज्य भर में विरोध प्रदर्शन हुआ। ठाकरे और विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के बीच शुक्रवार को हुई एक बैठक के बारे में पूछने पर सामंत ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच कोई भी बैठक महाराष्ट्र के हित में होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP will get a befitting reply for any remarks against Chief Minister Thackeray: Samant

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे