बांग्लादेशी हिंसा का इस्तेमाल कर भाजपा उपचुनावों का ध्रुवीकरण करना चाहती है: अभिषेक

By भाषा | Updated: October 26, 2021 22:51 IST2021-10-26T22:51:37+5:302021-10-26T22:51:37+5:30

BJP wants to polarize bypolls using Bangladeshi violence: Abhishek | बांग्लादेशी हिंसा का इस्तेमाल कर भाजपा उपचुनावों का ध्रुवीकरण करना चाहती है: अभिषेक

बांग्लादेशी हिंसा का इस्तेमाल कर भाजपा उपचुनावों का ध्रुवीकरण करना चाहती है: अभिषेक

सान्तीपुर (पश्चिम बंगाल), 26 अक्टूबर तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा के मुद्दे का इस्तेमाल कर भाजपा राज्य में आगामी उपचुनावों में ध्रुवीकरण करने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री बांग्लादेश गए थे। लेकिन अब वह इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं (बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा)। भाजपा खुद को हिंदू धर्म का रक्षक एवं ध्वजवाहक होने का दावा करती है और वह बांग्लादेश में सांप्रदायिक हिंसा का फायदा उठाने का प्रयास कर रही है। भाजपा के नेता कहते हैं कि उन्हें बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा का फायदा मिलेगा। यह भाजपा का असली चरित्र है।’’

बनर्जी ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की निंदा की।

भाजपा ने बांग्लादेश की सीमा से लगते कूचबिहार और नादिया जिले के दिनहाटा और सान्तीपुर में चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है और पड़ोसी देश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार को मुद्दा बनाया है।

दोनों विधानसभा क्षेत्रों में काफी संख्या में ऐसे मतदाता हैं जिनकी जड़ें बांग्लादेश में हैं। उन्हें 1947 में भारत विभाजन के समय अपने घर छोड़ने पड़े थे या बाद में पाकिस्तानी शासन में वे अपने घर-बार छोड़कर भारत आ गए। अप्रैल-मई में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा ने दोनों सीटों पर जीत दर्ज की थी।

भाजपा उम्मीदवार जगन्नाथ सरकार (सान्तीपुर) और निशिथ प्रमाणिक (दिनहाटा) ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया और सांसद पद पर बने रहे।

प्रमाणिक केंद्रीय मंत्री के तौर पर केंद्र सरकार में शामिल कर लिए गए।

राज्य में चार विधानसभा सीटों -- दिनहाटा (कूचबिहार), सान्तीपुर (नादिया), खारडाह (उत्तर 24 परगना) और गोसाबा (दक्षिण 24 परगना) पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होंगे और मतगणना दो नवंबर को होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP wants to polarize bypolls using Bangladeshi violence: Abhishek

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे