मुफ्त में मोबाइल, लैपटॉप और सोना, कर्नाटक फतेह के लिए बीजेपी-कांग्रेस ने घोषणापत्र में किए ये बड़े वादे

By आदित्य द्विवेदी | Published: May 4, 2018 05:21 PM2018-05-04T17:21:06+5:302018-05-04T17:21:06+5:30

कर्नाटक चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र जारी कर दिए हैं। जानें दोनों पार्टियों के चुनावी वादों में क्या समानता और अंतर हैं?

BJP vs Congress manifesto for Karnataka assembly elections 2018 | मुफ्त में मोबाइल, लैपटॉप और सोना, कर्नाटक फतेह के लिए बीजेपी-कांग्रेस ने घोषणापत्र में किए ये बड़े वादे

मुफ्त में मोबाइल, लैपटॉप और सोना, कर्नाटक फतेह के लिए बीजेपी-कांग्रेस ने घोषणापत्र में किए ये बड़े वादे

बेंगलुरु, 4 मई 2018: कर्नाटक विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र (घोषणा-पत्र) जारी कर दिया है। कर्नाटक में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि हमने किसानों और महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया है। भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे ने घोषणापत्र को ‘दृष्टि पत्र’ बताते हुए कहा कि इसमें लोगों की आकांक्षाओं और उम्मीदों को जगह दी गयी है। उन्होंने कहा कि तीन लाख से अधिक लोगों एवं विशेषज्ञों से राय-मशविरा करने के बाद घोषणापत्र तैयार किया गया है।  

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, जगदीश शेट्टर, मुरलीधर राव समेत कई बड़े नेता मौजूद थे। कांग्रेस ने 27 अप्रैल को ही अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। दोनों पार्टियों ने अपने घोषणा पत्र में लोक-लुभावन वादे किए हैं। महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए दोनों पार्टियों के घोषणापत्र की खास बातें। (कर्नाटक विधानसभा चुनाव से जुड़ी सभी खबरों के लिए यहां क्लिक कीजिए)

बीजेपी का घोषणा पत्रः बीजेपी ने बीपीएल परिवार की महिलाओं को मुफ्त मोबाइल देने का वादा किया है।

कांग्रेस का घोषणा पत्रः कांग्रेस ने 18-23 साल की उम्र के कॉलेज जाने वाले छात्रों को मुफ्त मोबाइल देने का वादा किया है।

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने Namo App से की कर्नाटक महिला मोर्चा से चर्चा, बोले- महिलाओं के नेतृत्व में हो विकास

बीजेपी का घोषणापत्रः प्रदेश में सरकार बनने के पर सिंचाई परियोजनाओं के मद में डेढ़ लाख करोड़ रुपये आवंटित करने और राष्ट्रीयकृत एवं सहकारी बैंकों से लिये गए एक लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ करने का वादा किया। किसानों को विदेश यात्रा का वादा।

कांग्रेस का घोषणापत्रः किसानों खेतिहर मजदूरों और कृषि क्षेत्र से जुडें अन्य लोगों की आधारभूत जीविकोपार्जन स्थितियां सुनिश्चित करने के लिए एक वैधानिक कृषक आमदनी आयोग गठित करने का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ेंः- सुषमा स्वराज और निर्मला सीतारमण की ये तस्वीरें हुई थीं वायरल, पीएम मोदी ने लिया क्रेडिट

बीजेपी का घोषणापत्रः बीपीएल श्रेणी की लड़कियों की शादी के समय 25,000 रुपये और तीन ग्राम सोना देने का वादा किया गया है। घोषणापत्र में ‘अन्नपूर्णा कैंटीन’ शुरू करने की बात भी कही गयी है।

कांग्रेस का घोषणापत्रः कांग्रेस ने गरीबी रेखा से नीचे के परिवार के लड़कियों की शादी में 3 ग्राम सोने की थाली देने का वादा किया है। महिलाओं को स्कूटी खरीदने पर 50 फीसदी सब्सिडी या 30 हजार रुपये देने का वादा किया है।

यह भी पढ़ेंः- कर्नाटक चुनावः BJP के घोषणापत्र को कांग्रेस ने बताया 'जुमलाफेस्टो', कहा- झूठ का है पुलिंदा

कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 मई को चुनाव होंगे। मतों की गिनती 15 को होगी।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: BJP vs Congress manifesto for Karnataka assembly elections 2018

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे