सुषमा स्वराज और निर्मला सीतारमण की ये तस्वीरें हुई थीं वायरल, पीएम मोदी ने लिया क्रेडिट

By आदित्य द्विवेदी | Published: May 4, 2018 10:00 AM2018-05-04T10:00:37+5:302018-05-04T10:00:37+5:30

शुक्रवार को कर्नाटक महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने कैबिनेट में महिलाओं को महत्वपूर्ण पोर्टफोलियो दिए हैं।

Sushma Swaraj Nirmala Sitharaman viral photo PM Narendra Modi Reaction | सुषमा स्वराज और निर्मला सीतारमण की ये तस्वीरें हुई थीं वायरल, पीएम मोदी ने लिया क्रेडिट

Narendra Modi- Nirmala Sitharaman- Sushma Swaraj

नई दिल्ली, 04 मईः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की विश्व नेताओं के साथ वायरल तस्वीरों पर प्रतिक्रिया दी है। शुक्रवार को कर्नाटक महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने कैबिनेट में महिलाओं को महत्वपूर्ण पोर्टफोलियो दिए हैं। उन्होंने कहा, 'आज देश महिला विकास से आगे महिला के नेतृत्व में विकास की बात कर रहे हैं। जब देश के विकास के लिए हमारा ऐसा मंत्री है तो हमारी पार्टी भी इसी मंत्र में विश्वास रखती है। हमारे लिए वीमेन फर्स्ट है। कैबिनेट में सक्षम महिलाओं को महत्वपूर्ण पोर्टफोलियों दिए गए हैं।'  (कर्नाटक विधानसभा चुनाव से जुड़ी सभी खबरों के लिए यहां क्लिक कीजिए)

गौरतलब है कि पिछले दिनों विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की दो तस्वीरें वायरल हो रही थी। जिसमें सभी पुरुष समकक्षों के बीच ये दो भारतीय महिलाएं भारत का प्रतिनिधित्व कर रही थी। सुषमा स्वराज और निर्मला सीतारमण हाल ही में शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) की मीटिंग में हिस्सा लेने बीजिंग गई थी। इस बैठक में चीन, भारत, रूस, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, तजाकिस्तान और पाकिस्तान के विदेश मंत्री और रक्षामंत्री शरीक हुए थे। इससे पहले केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी दोनों तस्वीरें ट्वीट करके इन दोनों नेताओं को बधाई दी थी।


कर्नाटक की बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को नमो ऐप के जरिए संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि हमने  प्रधानमंत्री वंदना योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना इत्यादि योजनाओं को शुरू किया है जिससे महिलाओं की जिंदगी में सुधार हुआ है। उन्होंने सभी महिलाओं को घर से पोलिंग बूथ तक निकलने की अपील की। यहां पढ़ें पीएम मोदी का पूरा संबोधनः- पीएम मोदी ने Namo App से की कर्नाटक महिला मोर्चा से चर्चा, बोले- महिलाओं के नेतृत्व में हो विकास

Web Title: Sushma Swaraj Nirmala Sitharaman viral photo PM Narendra Modi Reaction

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे