भाजपा ने आरएसएस नेता के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में राज्यपाल से हस्तक्षेप का आग्रह किया

By भाषा | Updated: July 6, 2021 17:53 IST2021-07-06T17:53:13+5:302021-07-06T17:53:13+5:30

BJP urges Governor to intervene in FIR lodged against RSS leader | भाजपा ने आरएसएस नेता के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में राज्यपाल से हस्तक्षेप का आग्रह किया

भाजपा ने आरएसएस नेता के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में राज्यपाल से हस्तक्षेप का आग्रह किया

जयपुर, छह जुलाई भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की और उन्हें आरएसएस नेता के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में दर्ज मामले में हस्तक्षेप की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।

पार्टी ने राज्यपाल से फाइल मंगाकर उसकी कानूनी जांच करने का आग्रह किया है।

विधानसभा में प्रतिपक्ष के उप नेता राजेन्द्र राठौड़ ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘राज्य सरकार वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिये एक राष्ट्रवादी संगठन की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है। कोई शिकायतकर्ता नहीं है और उसके बावजूद मामला दर्ज किया गया और संगठन के नेता का नाम प्राथमिकी में लिखा गया।’’

पार्टी कार्यालय में राठौड़ ने कहा, ‘‘हम राज्यपाल से फाइल मंगवाने की मांग कर रहे हैं और फाइल की कानूनी जांच कर मामले में राज्य सरकार को निर्देशित करने का आग्रह करेंगे।’’ भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में एक ज्ञापन राज्यपाल कलराज मिश्र को सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल में विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया, राजसमंद सांसद दीया कुमारी, पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी और अन्य नेता भी शामिल थे।

उल्लेखनीय है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक निजी कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ कमीशन को लेकर बातचीत के एक कथित वीडियो प्रकरण में जयपुर ग्रेटर नगर निगम की निलंबित महापौर सौम्या गुर्जर के पति सहित दो लोगों को पिछले मंगलवार को गिरफ्तार किया था। ब्यूरो ने इस मामले में जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है उनमें निम्बाराम का नाम भी शामिल है।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) नेता निंबाराम भी वीडियो में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP urges Governor to intervene in FIR lodged against RSS leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे