‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के मुद्दे को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा करेगी 25 वेबिनार

By भाषा | Updated: December 26, 2020 19:04 IST2020-12-26T19:04:25+5:302020-12-26T19:04:25+5:30

BJP to conduct 25 webinars to pursue the issue of 'One Nation, One Election' | ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के मुद्दे को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा करेगी 25 वेबिनार

‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के मुद्दे को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा करेगी 25 वेबिनार

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर ‘‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’’ के मुद्दे पर भाजपा आने वाले कुछ दिनों में 25 से अधिक वेबिनार का आयोजन करने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस मुद्दे की जोरदार वकालत करते रहे हैं और इसके मद्देनजर पार्टी की कोशिश ऐसे आयोजनों के माध्यम से इसके पक्ष में देश भर में एक माहौल तैयार करने की है।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक डिजिटल माध्यम से आयोजित होने वाले इन वेबिनार कार्यक्रमों में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के अलावा शिक्षा और कानून जगत की प्रमुख हस्तियों को जोड़ा जाएगा।

पार्टी के एक नेता ने बताया, ‘‘इस महीने के अंत तक हम 25 से अधिक वेबिनार का आयोजन करने की योजना बना रहे हैं।’’

वर्ष 2014 में सत्ता के आने के बाद मोदी एक ‘‘राष्ट्र, एक चुनाव’’ के विचार पर बल देते हुए इसकी पुरजोर वकालत करते रहे हैं। उनका मानना है कि आए दिन चुनाव होने से विकास की प्रक्रिया बाधित होती है।

‘‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’’ का तात्पर्य स्थानीय निकायों से लेकर विधानसभाओं और लोकसभा के चुनाव एक साथ कराना है।

हाल ही में पीठासीन अधिकारियों के 80वें अखिल भारतीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने ‘‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’’ के विचार पर खासा बल दिया था और इसे भारत की आवश्यकता बताया था।

उन्होंने कहा था, ‘‘एक राष्ट्र, एक चुनाव सिर्फ एक चर्चा का विषय नहीं है, बल्कि ये भारत की जरूरत है। हर कुछ महीने में भारत में कहीं न कहीं बड़े चुनाव हो रहे होते हैं। इससे विकास के कार्यों पर जो प्रभाव पड़ता है, उसे आप सब भली-भांति जानते हैं। ऐसे में इस मुद्दे पर गहन अध्ययन और मंथन आवश्यक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP to conduct 25 webinars to pursue the issue of 'One Nation, One Election'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे