भाजपा ने गरीबों के लिए आवास योजना को लेकर तेलंगाना सरकार पर साधा निशाना
By भाषा | Updated: August 30, 2021 18:50 IST2021-08-30T18:50:38+5:302021-08-30T18:50:38+5:30

भाजपा ने गरीबों के लिए आवास योजना को लेकर तेलंगाना सरकार पर साधा निशाना
तेलंगाना में सत्तारूढ़ दल तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की गरीबों के लिए ‘डबल बेड रूम हाउस’ योजना को लेकर भाजपा ने कई आरोप लगाए हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार ने सोमवार को आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने केंद्र की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत धन का इस्तेमाल किया लेकिन इसके तहत आवास आवंटित नहीं किया। लोकसभा सदस्य कुमार ने अपनी ‘पदयात्रा’ के दौरान यहां पत्रकारों से कहा कि केंद्र ने तेलंगाना के लिए दो लाख से अधिक आवासों को मंजूरी दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र ने योजना के तहत लाभार्थियों की सूची मांगी थी, लेकिन टीआरएस नेतृत्व वाली सरकार ने इसे उपलब्ध नहीं कराया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री को लाभार्थियों की सूची नहीं देने का कारण बताना चाहिए। सूची नहीं देने का कारण यह है कि किसी को मकान आवंटित नहीं किए गए हैं। लेकिन, उन्होंने केंद्र द्वारा दिए गए धन को ले लिया है।’’ कुमार ने दावा किया कि उन्होंने शहरी विकास पर एक बैठक के दौरान इस मामले को उठाया और राज्य के एक अधिकारी ने स्वीकार किया कि राज्य सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रों में केवल 8,000 आवास बनाए गए थे। भाजपा नेता ने लोगों की समस्याओं को उजागर करने के लिए शनिवार को यहां चारमीनार के भाग्य लक्ष्मी मंदिर से अपनी ‘प्रजा संग्राम यात्रा’ शुरू की। यात्रा 2023 में अगले विधानसभा चुनाव तक चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।