भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर किया पलटवार, कहा- राजद में एक मालिक बाकी सब नौकर

By एस पी सिन्हा | Updated: October 19, 2023 16:51 IST2023-10-19T16:48:53+5:302023-10-19T16:51:17+5:30

तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद में मात्र एक मालिक है और बाकी सब नौकर। जबकि भाजपा में सारे नेता मल्टीपर्पस हैं।

BJP state president Samrat Chaudhary hitS back at Tejashwi Yadav, says - In RJD, one master and all the rest are servants | भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर किया पलटवार, कहा- राजद में एक मालिक बाकी सब नौकर

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर किया पलटवार, कहा- राजद में एक मालिक बाकी सब नौकर

Highlights सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद में मात्र एक मालिक है और बाकी सब नौकरभाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, लालू जी कल भी अपराधी थे और आज भी वह अपराधी ही हैंउन्होंने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब तेजस्वी भी पिता की राह पर चल दिए

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा बिहार भाजपा में गुटबाजी होने का दावा किए जाने पर भाजपा के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर तीखा पलटवार किया है। तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद में मात्र एक मालिक है और बाकी सब नौकर। जबकि भाजपा में सारे नेता मल्टीपर्पस हैं। भाजपा में कोई कुछ नहीं है यानी कोई गुटबाजी नहीं है। यहां सबका साथ सबका विकास पर बात होता है। ये राजद नहीं है जहां एक मालिक है बाकी सब नौकर।

सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद एक व्यक्ति की पार्टी है। उन्होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को अपराधी करार देते हुए कि लालू जी कल भी अपराधी थे और आज भी वह अपराधी ही हैं। कोर्ट ने उनको क्लीन चिट नहीं दिया है। लालू यादव को कोई भी क्लीन चिट नहीं दे सकता है। उन्होंने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब तेजस्वी भी पिता की राह पर चल दिए हैं। 

सम्राट ने कहा कि लालू जी के बेटा कह रहे हैं कि लालू जी के पीछे भाजपा नहीं होती तो वो बड़े हरिश्चंद्र थे। हरिश्चंद्र हो जाते तो हरिश्चंद्र अपराधी नहीं होते। भाजपा तो आपको भी अब क्लीन चिट नहीं दे सकती है। इसलिए अब एकदम बेफिक्र रहिए। इसलिए आप भी चिंता मत करिए आपको भी उसी तरह रखा जाएगा जैसे लालू जी को रखा जाएगा। 

सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी जी भाजपा अगर किसी को मुख्यमंत्री बना सकती है तो उसको बर्बाद भी कर सकती है। लालू जी भाजपा की कृपा से मुख्यमंत्री बने थे। आजकल नीतीश कुमार हर रोज लालू जी के पास सही तौर पर उनका चरण वंदना करने जा रहे हैं, अगर नहीं जाएंगे तो कोई उपाय है उनका? उन्होंने कहा कि नीतीश जी तो आजकल आदेशपालक का काम कर रहे हैं।

Web Title: BJP state president Samrat Chaudhary hitS back at Tejashwi Yadav, says - In RJD, one master and all the rest are servants

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे