भाजपा लोगों को बांटने के लिए नफरत फैलाती है : राहुल गांधी

By भाषा | Updated: March 19, 2021 14:26 IST2021-03-19T14:26:49+5:302021-03-19T14:26:49+5:30

BJP spreads hatred to divide people: Rahul Gandhi | भाजपा लोगों को बांटने के लिए नफरत फैलाती है : राहुल गांधी

भाजपा लोगों को बांटने के लिए नफरत फैलाती है : राहुल गांधी

लाहोवाल (असम), 19 मार्च वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी असम में सत्ता में आती है तो वह सुनिश्चित करेगी कि राज्य में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू न हो।

राहुल ने डिब्रूगढ़ जिले में यहां कॉलेज के छात्रों के साथ बातचीत में कहा कि कोई भी धर्म दुश्मनी नहीं सिखाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा ‘‘लोगों को बांटने के लिए नफरत फैला’’ रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ने समाज को बांटने के लिए नफरत का इस्तेमाल किया। इससे फर्क नहीं पड़ता कि वे नफरत फैलाने के लिए कहां तक जाते हैं पर कांग्रेस प्यार और सौहार्द्र बढ़ाएगी।’’

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का अप्रत्यक्ष तौर पर जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘नागपुर में एक ताकत देश को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है’’ लेकिन युवाओं को प्यार और विश्वास से इस कोशिश को रोकना होगा क्योंकि वे देश का भविष्य हैं।

दो दिन के दौरे पर असम आए राहुल गांधी का राज्य में चुनाव के लिए शनिवार को पार्टी का घोषणापत्र जारी करने का कार्यक्रम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP spreads hatred to divide people: Rahul Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे