BJP ने राजीव गांधी को बताया 'फादर ऑफ मॉब लिंचिंग', कांग्रेस ने ऐसे दिया जवाब
By स्वाति सिंह | Updated: August 29, 2018 04:59 IST2018-08-29T04:59:16+5:302018-08-29T04:59:16+5:30
पोस्टर लगवाने के बाद तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस में उन्होंने लिखा 'हां राजीव गांधी फादर ऑफ मॉब लिंचिग थे।'

BJP ने राजीव गांधी को बताया 'फादर ऑफ मॉब लिंचिंग', कांग्रेस ने ऐसे दिया जवाब
नई दिल्ली, 29 अगस्त: दिल्ली के प्रमुख चौराहों समेत बीजेपी दफ्तर के बाहर मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को 'फादर ऑफ मॉब लिंचिंग' बताने वाले पोस्टर देखे गए हैं। खबरों कि मानें तो यह पोस्टर बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने लगवाएं हैं। वहीं, इसके जवाब में मुंबई कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए पोस्टर लगवाएं हैं।
Yes Rajiv Gandhi is Father of Mob Lynching pic.twitter.com/8OAw7vOn2X
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) August 27, 2018
इतना ही नहीं बल्कि पोस्टर लगवाने के बाद तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस में उन्होंने लिखा 'हां राजीव गांधी फादर ऑफ मॉब लिंचिग थे।'
इसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता प्रणव झा ने इन दोनों पोस्टर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा ' डियर बीजेपी देखिए आपमें और कांग्रेस में क्या फर्क है, कुछ समय का इंतजार करें, जनता आपके अहंकार और नफरत का सही और जल्द जवाब देगी, संस्कारों का फर्क!'
Dear @BJP4India please see what makes @INCIndia different from you. Kindly wait; very soon people are going to give you a befitting reply for your arrogance and hatred.
— pranav jha (@pranavINC) August 28, 2018
संस्कारों का फ़र्क़ ! pic.twitter.com/bkuCUZvbq6
बता दें कि मॉब लिंचिंग पर संसद में बहस के दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि देश में सबसे बड़ी मॉब लिंचिंग की घटना 1984 में हुई थी। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सिख दंगों को लेकर लंदन में बयान दिया था। हालांकि पंजाब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राहुल गांधी के बयान पर उनका बचाव भी किया था।